देहरादून: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दृष्टिगत शुक्रवार को सालावाला स्थित चुनाव कार्यालय में मसूरी विधानसभा की कोर कमेटी एवं चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को राष्ट्रीय महामंत्री व उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने संबोधित किया। बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, टिहरी लोकसभा प्रभारी विनय रोहिला, दर्जाधारी कैलाश पंत भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया।
उत्तराखण्ड से होने जा रही प्रधानमंत्री मोदी का 400 पार के नारे की शुरुवात: जोशी
इस अवसर पर विधानसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) प्रभारी कमली भट्ट, किसान मोर्चा अध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया, भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, आरएस परिहार, निरंजन डोभाल, निर्मला थापा, हेमंत जुयाल, पूनम नौटियाल, वीर सिंह चौहान सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।