भाजपा महानगर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा करणपुर मंडल में सफाई कार्यक्रम किया आयोजित

देहरादून:  भाजपा महानगर(BJP Metropolitan dehradun) पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा करणपुर मंडल में सफाई कार्यक्रम किया आयोजित। सफाई कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा डीएवी कॉलेज चौक से सफाई करते हुए गुरुद्वारा रोड पर गुरुद्वारे के पास सफाई की गई। उसके बाद कार्यकर्ताओं ने सफाई करते हुए चावला चौक पर सफाई कार्यक्रम पूरा किया। कार्यक्रम में समापन के दौरान महानगर के महामंत्री सुरेंद्र राणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि हम सभी को स्वच्छता की ओर ध्यान रखना चाहिए, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समस्त देशवासियों से आह्वान करते हैं कि हमें अपने आस-पड़ोस में सफाई रखनी चाहिए जब हम अपने आस-पड़ोस में सफाई रखेंगे तो हमारा देश प्रदेश भी स्वच्छ एवं सुंदर दिखेगा।

महापौर अनिता ममगाई के आवास पर विदेशियों ने जमकर खेली होली, होली का पर्व रहा बेहद खास

BJP Metropolitan dehradun सफाई कार्यक्रम में भाजपा करनपुर मंडल के अध्यक्ष राहुल मंडल के प्रभारी एवं महानगर मंत्री संकेत नौटियाल महानगर उपाध्यक्ष संध्या थापा महानगर मंत्री विमल उनियाल अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष यासमीन आलम खान करणपुर मंडल के महामंत्री अवधेश तिवारी सौरभ शर्मा नदी रिस्पना वार्ड 14 की पार्षद रानी कौर पार्षद संजय खंडूरी अनिल रस्तोगी देविका रानी प्रेमपाल अमित अग्रवाल कुलवंत सूद सुमन सहानी आशा तारा देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.