हरिद्वार। सिटी पैलेस धीरवाली ज्वालापुर में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन पूर्व (General Secretary Varun Balyan) महासचिव वरुण बालियान द्वारा किया गया। जनसभा में भारी संख्या में सिडकुल के श्रमिकों के साथ साथ नौजवानों ने हिस्सा हिस्सा लिया। जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा की जिस प्रकार भाजपा सरकार ने रोजगार को खत्म करने का काम किया है उससे आज देश में भयंकर बेरोजगारी की समस्या आन खड़ी हुई।
भाजपा ने सभी धर्मों के लिए एक समान काम किया : शाहनवाज हुसैन
उन्होंने कहा की यदि कांग्रेस की सरकार (General Secretary Varun Balyan) केंद्र में आती है तो पुनः सार्वजनिक क्षेत्रों को मजबूत करने का काम किया जायेगा। कार्यक्रम के संयोजक वरूण बालियान ने कहा की आज सार्वजनिक क्षेत्रों में रोजगार खत्म कर देश के नौजवान के भविष्य को अंधकार में धकेलने का काम भाजपा सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार का नौजवान बेरोजगारी, मंहगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर वोट करेगा और कांग्रेस के पक्ष में वोट कर वीरेंद्र रावत को सांसद बनाने का काम करेगा।
कार्यक्रम का संचालन ब्लाक अध्यक्ष अंकित चौहान ने किया। जनसभा में महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्माचारी,श्रमिक नेता मुरली मनोहर, कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग, इसरार सलमानी, प्रीतम बर्मन, शहाबुद्दीन अंसारी, अमित चंचल, विनोद तोमर,रोहित कुमार , महिपाल सिंह रावत,चंद्रेश, सुनील कुमार, रानी, रेखा गुप्ता,शौकत, विकास लांबा, नारायण, भूपेंद्र वशिष्ठ , प्रदीप कुमार, अंकित शर्मा, अज्जू, निसार, जयकिशन नेवली आदी कार्यकर्ता मौजूद रहे।