कावड़ यात्रा को लेकर सबसे बड़ी अपडेट, चारधाम यात्रा की तरह कांवड़ यात्रा में भी भारी भीड़ की आशंका

देहरादून। उत्तराखंड में अब प्रशासन कावंड यात्रा की तैयारियों में जुट गया है। आगामी चौदह जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है। सावन के महीने में कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी। भोले बाबा के भक्तों के लिए खास तैयारियां की जा रही रही है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ऐलान किया है कि इस बार कांवड़ यात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। जानकारी के अनुसार कोविड महामारी के कारण दो साल से कांवड़ यात्रा बाधित रही। ऐसे में इस बार चारधाम यात्रा की तरह कांवड़ यात्रा में भी भारी भीड़ उमड़ने की आशंका है। जिसे देखते हुए प्रशासनिक अमला कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुट गया है।

Breaking: यहां धूं धूं हुई शराब की दुकान, काफ़ी मशक्कत के बाद काबू पाया आग पर,…

Kanwar Yatra Guidelines: शासन द्वारा अधिकारियों को यात्रा के दौरान रोड, बिजली, यातायात व्यवस्था, नहर पटरी रेलिंग आदि को लेकर निर्देश दिए गए है। ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जल्द ही कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। इसके लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को भी कांवड़ यात्रा को लेकर दिशा-निर्देश (Kanwar Yatra Guidelines) दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी भावना व्यक्त की है कि कांवड़ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। महाराज ने कांवड यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वह कोविड के अनुरूप व्यवहार का पालन करें।

Kanwar Yatra Guidelines

Leave A Reply

Your email address will not be published.