Home / sports / BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में बड़ा बदलाव, 30 की जगह 32 खिलाड़ियों की हुई संख्या

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में बड़ा बदलाव, 30 की जगह 32 खिलाड़ियों की हुई संख्या

sarfaraz khan

नई दिल्ली। भारत के नए बल्लेबाजी स्टार सरफराज खान (sarfaraz khan) और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने केंद्रीय अनुबंध में शामिल कर लिया। सरफराज और जुरेल को ग्रुप सी में एक करोड़ रुपये की वार्षिक रिटेनरशिप फीस में शामिल किया गया। इन दोनों ने वर्तमान सत्र में तीन टेस्ट खेलने के मानदंड को पूरा कर लिया है।

गाजा के अल शिफा अस्पताल में 20 बंदूकधारी ढेर

बीसीसीआई की सोमवार को हुई शीर्ष परिषद की बैठक (sarfaraz khan) के दौरान इन दोनों के नाम की अनुमति दी गई। बीसीसीआई ने साल 2023-24 के लिए प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान 28 फरवरी को किया था। इस लिस्ट में 30 खिलाड़ियों के नाम शामिल थे, लेकिन अब इस लिस्ट में बदलाव कर दिया गया है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में अब 30 की जगह 32 खिलाड़ी हो गए हैं। सरफराज और जुरेल का भी नाम जुड़ गया है।

BCCI 2023-24 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट:-
ग्रेड ए+ -रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा।

ग्रेड ए – आर अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या।

ग्रेड बी – सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल।

ग्रेड सी – रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल।

घरेलू क्रिकेट पर बड़ा फैसला
वहीं, बीसीसीआई के अगले सत्र के लिए रणजी ट्रॉफी के कैलेंडर में बदलाव करने की संभावना है। बीसीसीआई दिसंबर और जनवरी के महीने के दौरान भारत के उत्तरी हिस्से में किसी भी मैच का आयोजन नहीं करेगा, क्योंकि धुंध और खराब रोशनी के कारण मुकाबलों में बहुत बाधा उत्पन्न होती है।

पूरे घरेलू कैलेंडर की घोषणा बाद में की जाएगी, लेकिन बीसीसीआई शीर्ष परिषद ने 2024-25 के अस्थायी कार्यक्रम पर चर्चा की जो दिन की बैठक के आठ सूत्री एजेंडे में अहम हिस्सा था।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार