Big Breaking: देहरादून के रायपुर में लाश मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी, पुलिस जांच शुरू…

देहरादून। थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज के पास खाली मैदान में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पड़ा मिले से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस अब इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज गेट नम्बर 3 के पास मैदान में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी में भेज दिया।

थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मृतक के कपड़ों की तलाशी लेने पर उसके पास एक मोबाइल फोन और पहचान-पत्र मिला है। जिसपर इसका नाम धीरेंद्र सिंह नयाल निवासी नाथुवाला दर्ज है। मृतक उद्योग निदेशालय पटेलनगर में अनुसेवक पद पर तैनाता था। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.