Big breaking: यंहा आर्मी कैंटीन में लगी भीषण आग, बामशक्क्त पाया नियंत्रण… 

गढ़वाल। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित 10 जैकलाई आर्मी की कैंटीन में आग लगने से भारी नुकसान की आशंका । रुद्रप्रयाग में फैला धुआं तो आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।  वहीं आर्मी के जवान कैंटीन में लगी आग से सामान बचाने में जुटे रहे । मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और प्रशासन भी फायर ब्रिगेड के साथ आग पर काबू पाने पर जुटे रहे। आर्मी कैंटीन में भीषण आग का तांडव ऐसा रहा कि पूरा रुद्रप्रयाग शहर धुंए से भर गया।

स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने पर जुटी रही मौके पर मौजूद आर्मी के जवान कैंटीन से बचा कुचा समान बचाने में जुटे रहे। आग के कारण लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। अभी पूरे नुकसान का आंकलन कर पाना मुश्किल है । मौके पर आग बुझाने की आर्मी के जवानों ने पुरजोर कोशिश की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.