बिग ब्रेकिंग: ARTO कर्मचारी ने खुद का भेजा गोली से उड़ाया, हालत नाजुक,,

कुमांऊ। राज्य आंदोलनकारी, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष एवं एआरटीओ (ARTO) रामनगर में तैनात जसवीर सिंह रावत ने अपने ही आवास में खुद की कनपटी पर गोली मार दी। उन्हें गम्भीर हालत में अस्पताल भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जसवीर सिंह रावत निवासी रामनगर रोड, काशीपुर ने आज सुबह अपने निवास पर अपनी कनपटी से सटाकर खुद को गोली मार आत्महत्या का प्रयास किया। उन्हें गंभीर अवस्था में राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उन्हें मुरादाबाद रोड स्थित सहोता अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

इधर पुलिस का कहना है कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया। इस संबंध में परिजनों से बातचीत की जा रही है, लेकिन फिलहाल प्राथमिकता उनकी जान बचाना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.