पहाड़ी से पत्थर गिरने से बड़ा हादसा । चालक की मौत, चार अन्य लोगों की हालत नाजुक

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड में आये दिन हो रही है सड़क दुर्घटनाएं, वहीं आज एक घटना टिहरी जिले से है जहां टिहरी जिले की नरेन्द्र नगर तहसील में एक मैक्स वाहन UK07TA3244 दुर्घटना ग्रस्त हो गया। आपको बता दे कि मैक्स रायवाला से घनसाली की ओर आ रही थी लेकिन कुंजापुरी के समीप ऊपर पहाड़ से एक बड़ा पत्थर सीधे गाड़ी के ऊपर जा गिरा, जिससे एक बड़ी दुघर्टना हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी में वाहन चालक सहित 04 अन्य लोग सवार थे, जिसमे से वाहन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई बाकी 4 अन्य घायल हो गए। घायलों 108 सेवा द्वारा सुमन चिकित्सा, नरेंद्रनगर ले जाया गया, जहाँ से सभी घायलों को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है। सभी घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है

आपको बता दे कि मृतक में वाहन चालक की पहचान सुनील भट्ट उम्र 40 वर्ष पुत्र चेत्त राम भट्ट (नैलचामी शिवपुरी) की रूप में हुयी है जबकि चारो घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

घायलों की पहचान 1. नीलम देवी पत्नी विजय प्रसाद , उम्र 30 वर्ष, 2. अनुष्का पुत्री विजय प्रसाद, उम्र 9 वर्ष, 3. आरुषि पुत्री विजय प्रसाद, उम्र 10 वर्ष, 4. आरव पुत्र विजय प्रसाद उम्र 5 वर्ष की रूप में हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.