(Bhojpuri Actress Akanksha Dubey News)
वाराणसी: वाराणसी जिले के सारनाथ थानाक्षेत्र के बुद्धा सिटी कालोनी स्थित होटल एक होटल में भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे(bhojpuri actress akanksha dubey) ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। एक्ट्रेस आकांशा मूलरूप से भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की रहने वाली थीं। एक्ट्रेस का पूरा परिवार मुंबई में रहता है। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों के दे दी है।
जानकारी के मुताबिक bhojpuri actress akanksha dubey कल 25 मार्च को रात 8 बजकर 30 मिनट पर होटल से बाहर एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने गयी थी। जिसके बाद देर रात करीब 1 बजकर 55 मिनट पर वह वापस होटल लौटी। इसके बाद उन्होंने अपने केयर टेकर रेखा मौर्या से अपने कमरे की चाबी मांगी। जिसके बाद ही वह चाबी लेकर अपने कमरे में चली गई थीं।
ऑल वेदर का रोड के निर्माण कार्य के दौरान हादसा, एक की मौत, अन्य घायल…
सुबह देर तक न उठने पर रेखा ने होटल कर्मियों को इसकी जानकारी दी। उसके बाद होटलकर्मी हरकत में आए और पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने रूम के दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो शव फंदे पर लटका था।
सूचना पर फॉरेंसिक विभाग की टीम भी पहुंच चुकी है और मोबाइल, बैग और अन्य चीजों के जरिए साक्ष्य एकत्र कर रही है।