बागेश्वर। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2023 में बागेश्वर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। वूमेन डबल्स बैडमिंटन (Women’s Doubles Badminton) अंडर 14 आयु वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया है।
विधायक फकीर राम टम्टा ने किया बाल मेले का शुभारम्भ
जिया कोरंगा विकासखंड कपकोट, निकिता ने तीसरा (Women’s Doubles Badminton) स्थान प्राप्त किया। कार्तिकेय रावल, हिमानी कोरंगा ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों की इस प्रदर्शन पर क्षेत्र के लोगों व खिलाड़ियों ने खुशी जताई है।