Home / state / uttarakhand / चारधाम यात्रा को लेकर एक्शन मोड़ पर मेयर, चुनौती की तरह करे दायित्वों का निर्वहन

चारधाम यात्रा को लेकर एक्शन मोड़ पर मेयर, चुनौती की तरह करे दायित्वों का निर्वहन

char dham yatra rishikesh
Char Dham Yatra Rishikesh Updates

ऋषिकेश- नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने चारधाम यात्रा(char dham yatra rishikesh) से जुड़े तमाम विभागों के अधिकारियों को यात्रा के सफल आयोजन के लिए एक चेलैंज की तरह अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया है। गुरुवार की अपराह्न करीब तीन बजे सभी विभागों के अधिकारियों से विश्व प्रसिद्ध यात्रा की तैयारियों का जायजा लेकर यात्रा बस अड्डे से महापौर ने विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था परखी। उन्होंने बिजली, सफाई एवं सीवर के ओवर फ्लो को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Big Breaking: गंगोत्री धाम में जमकर हुई बर्फवारी…

महापौर ने बताया कि पिछले साल चार धाम यात्रा में जिस तरह से तीर्थयात्री उमड़े थे और शुरुआती दौर में जबरदस्त अव्यवस्था फैल जाती थी, उसे देखते हुए राज्य सरकार इस बार अत्यधिक चौकस है। सरकारी निर्देशों को यात्रा के मुख्य द्वार ऋषिकेश(char dham yatra rishikesh) में अक्षरशः पालन कराया जायेगा। उन्होंने तमाम विभागों के अधिकारियों से टीम वर्क के साथ कार्य का निष्पादन करने के निर्देश दिए।परिवहन विभाग को खासतौर पर उन्होंने चेताया कि ग्रीनकार्ड बनवाने के लिए इस बात का विशेष ख्याल रखें कि वाहनों की लंडी कतारों की वजह से ट्रेफिक व्यवस्था प्रभावित ना होने पाये।।उन्होंने पर्यटन विभाग की नयी बिल्डिंग का मुआयना करते हुए पाया कि वहां यात्रियों के लिए दोपहर में टेंट की बेहद आवश्यकता है जिसपर तत्काल उन्होंने संबधित अधिकारियों को दो दिन के भीतर टेंट लगाने के लिए निर्देशित किया।

सिचाई विभाग को भी उन्होंने नये मार्ग पर पथ प्रकाश व्यवस्था करने की बात कही। साथ ही कहा कि यदि विभाग इसमें असर्मथ है तो निगम को प्रस्ताव भेजे इस पर तत्काल कारवाई की जायेगी। मौके पर उन्होंने उपजिलाधिकारी को अवगत कराया कि अब तक निगम को मैन पावर नही मिली है जिसके लिए वो इस बाबत अधिकारियों को जानकारी देकर मैन पावर उपलब्ध करायें ताकि बिना किसी गतिरोध के यात्रा(char dham yatra rishikesh) का संचालन सुगमतापूर्वक हो सके।

इस दौरान एसडीएम सौरभ असवाल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, चंद्रकांत भट्ट, कोतवाल खुशीराम पांडे, एसडीओ बिजली विभाग अरविंद नेगी, एसडीओ जल संस्थान अनिल नेगी, उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल,स्थानीय पार्षद चेतन चौहान मदन कोठारी, पंकज शर्मा, अनीता रैना, विजय बडोनी, राजकुमारी जुगलान, गौरव केंथोला, सुनील उनियाल, नेहा नेगी, कमला गुंसोला , चरणजीत काचू आदि मोजूद रहे।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार