वन्य जीव रक्षा में सहयोग और सेवा के लिए अशोक लाभुवाणी को किया गया सम्मानित, सैकड़ो ग्रामीण और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
वन्य जीव रक्षा में सहयोग और सेवा के लिए अशोक लाभुवाणी को किया गया सम्मानित, सैकड़ो ग्रामीण और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
लोहावट: अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा ने अशोक लाभुवाणी को वन्य जीव रक्षा में सहयोग और सेवा देने पर समान पत्र देकर सम्मानित किया। अशोक लाभुवाणी अखिल भारतीय जीव रक्षा के संगठन मंत्री भी है। इस दौरान लोहावट पूर्व प्रधान भागीरथ बेनीवाल, सम्भाग अध्यक्ष भजनाराम धीराणी, सहीराम खीचङ भेड, सुभाष सरंपच, सावरीज, हजारीराम माजु, सरपंच शिषपाल, युवा नेता जेताराम जगुवाणी, पचायत समिति सदस्य रविंद्र खीचङ, हंसादेश सरपंच प्रतिनिधि मनोहर देवचनाणी, मोहनलाल पवार, भाजपा नेता रामनिवास हाणीया, भाजपा युवा नेता दिनेश ईशरवाल, पंचायत समिति सदस्य भजनाराम ईशरवाल, मंत्री अशोक सियाग, सुभाष रुपनगर, तहसील अध्यक्ष फरसाराम उदाणी, अशोक अमराणी, प्रकाश लाभुवाणी आदि ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
पिम्पल्स हो या फिर डार्क सर्कल्स इन स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करता है पुदीना
रिपोर्ट: मांगीलाल बिश्नोई सुराणी लोहावट (अर्नित टाइम्स न्यूज़) राजस्थान