Home / uttarakhand / अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड ने इंजिनियस डिफेंस सिस्टम के लिए इंटीग्रेटेड प्लांट स्थापित किया

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड ने इंजिनियस डिफेंस सिस्टम के लिए इंटीग्रेटेड प्लांट स्थापित किया

Apollo Micro Systems Ltd

देहरादून:- अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड, (Apollo Micro Systems Ltd) कस्टम बिल्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सॉल्यूशंस के डिज़ाइन, डेवलपमेंट और फिटिंग में अग्रणी, ने घोषणा की है कि उसने इंजीनियस डिफेंस सिस्टम के लिए इंटीग्रेटेड प्लांट की स्थापना हेतु भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह आयोजित किया है।

अवीवा इंडिया ने पेश किया अवीवा सिग्नेचर मंथली इंकम प्लान

कंपनी ने पहाड़ी शरीफ, हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित (Apollo Micro Systems Ltd) हार्डवेयर पार्क -2 में 5 एकड़ भूमि में एक्सपेंशन कपैसिटी के साथ सुविधाओं को बढ़ाकर अपने मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करने के लिए एक रोडमैप तैयार किया है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड का इरादा मिसाइलों और उसके सब-सिस्टम्स का निर्माण करने के साथ इस सुविधा में वेपंस का एमआरओ करने का भी है।

कंपनी इस सुविधा के माध्यम से मानव रहित एरियल सिस्टम और मानव रहित ग्राउंड सिस्टम के निर्माण के लिए भी मिलकर काम कर रही है। यह मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगभग पांच एकड़ भूमि पर बनाई जाएगी जिसका कुल निर्मित क्षेत्र 3,50,000 वर्ग फ़ुट है, जो 210 करोड़ रुपये के कुल इन्वेस्टमेंट के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्टैंडर्ड के अनुसार एंड-टू-एंड मैन्युफैक्चरिंग और क्वालीफिकेशन सेट-अप के साथ जुड़ा है।

कंपनी का इरादा करीब 400 लोगों को अतिरिक्त रोज़गार मुहैया करवाने का है। आईपीआईडीएस इनजेनियस डिफेंस सिस्टम के लिए इंटीग्रेटेड प्लांट) नामक सुविधा का शिलान्यास और भूमि पूजन समारोह 19 फरवरी 2024 को आईटीईएंडसी , उद्योग और वाणिज्य और विधायी मामलों के मंत्री, तेलंगाना सरकार, माननीय श्री डुडिल्ला श्रीधर बाबू गारू द्वारा प्रमुख सचिव आईटीईएंडसी (ITE&C), उद्योग और वाणिज्य, श्री जयेश रंजन – आईएएस, प्रबंध निदेशक टीएसआईआईसी (TSIIC), श्री विष्णु वर्धन रेड्डी – आईएफएस (IFS) और निदेशक एयरोस्पेस, तेलंगाना सरकार, श्री पी.ए. प्रवीण की उपस्थिति में किया गया था।

माननीय मंत्री ने कहा कि तेलंगाना सबसे आगे है और उसने खुद को भारत में एयरोस्पेस और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के केंद्र के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने उल्लेख किया कि तेलंगाना को भारत सरकार द्वारा लगातार एयरोस्पेस के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में स्थान दिया गया है घरेलू प्रौद्योगिकियों को डिफेंस और स्पेस डिपार्टमेंट के लिए भूमि, वायु और समुद्री ऐप्लिकेशन्स हेतु विकसित किया गया है।

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स प्राथमिक ग्राहकों के रूप में एयरोस्पेस, डिफेंस और स्पेस के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों पर आधारित सॉल्यूशंस देता है और रेलवे, ऑटोमोटिव और होम लैंड सिक्योरिटी बाज़ारों के लिए भी समाधान प्रदान करता है। कंपनी स्वदेशी प्रौद्योगिकियों के विकास में लगी हुई है और हैदराबाद में स्पेस और डिफेंस डिपार्टमेंट के लिए काम करने वाली पहली कंपनियों में से एक है, जो डिज़ाइन सेवाएं प्रदान करती है। घरेलू प्रौद्योगिकियों को डिफेंस और स्पेस डिपार्टमेंट के लिए भूमि, वायु और समुद्री ऐप्लिकेशन्स हेतु विकसित किया गया है।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार