जन नायक जनता पार्टी को लोसभा चुनाव से पहले एक और झटका लगा है। जेजेपी शहरी अध्यक्ष (JJP leader resign) ने रमेश गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। गोयल ने रविवार को अपना इस्तीफा जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला को भेज दिया है।
21 रिटायर्ड जजों ने CJI को लिखा पत्र…
जेजेपी (JJP leader resign) अध्यक्ष के नाम भेजे इस्तीफे में रमेश गोयल ने कहा कि वह निजी कारणों के चलते अपने पद का निर्वहन करने में असमर्थ हैं। इसलिए अपने पद और पार्टी से त्याग पत्र दे रहा हूं। आपको बता दें कि रमेश गोयल जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह के संघर्ष के साथी माने जाते है।