जनपद टिहरी में आजादी के अमृत महोत्सव की धूम, मैराथन दौड़ रहा मुख्य आकर्षण
जनपद टिहरी में आजादी के अमृत महोत्सव की धूम, मैराथन दौड़ रहा मुख्य आकर्षण
टिहरी गढवाल: नेहरू युवा केन्द्र टिहरी गढवाल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit festival of freedom) के उपलक्ष्य में फिट इन्डिया फ्रीडम रन 2.0 के अंतर्गत जनपद टिहरी गढवाल में मैराथन दौड का आयोजन जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ आमंत्रित अतिथियों को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया। जनपद टिहरी में बादशाहीथौल से राजकीय इन्टर कालेज, रानीचैरी तक युवाओं की दौड करवायी गयी, जिसमें युवाओं द्वारा बढ़-चढकर हिस्सा लिया गया।
यह भी देखिये : एक साथ दो बच्चों की मौत से मचा हड़कंप, आटा चक्की की चपेट में आए दोनों मासूम
मैराथन दौड में अरुण उनियाल ने प्रथम स्थान, अंशुल सजवाण ने द्वितीय स्थान एवं राहुल बेलवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अधिकारी द्वारा बताया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद टिहरी के विभिन्न ब्लाको के 75 ग्रामो में भी मैराथन दौड का आयोजन कराया जा चुका है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे उमेश सहानी,राज्य निदेशक, संजय नेगी, उपाध्यक्ष, ओ० बी०सी०आयोग, श्रीमती शिवानी बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख चंबा, डॉ प्रमोद उनियाल, भाजपा मीडिया प्रभारी, अरुण उनियाल, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, अक्षत बिजल्वाण, जिला सयोंजक, नमामि गंगे तथा नेहरू युवा केन्द्र संगठन से सुमित रावत, ऋतिका डोभाल, स्वाति मल, प्रवेश कोठारी, मोहन रावत, अनिल हटवाल, स्मिता, सूरज जोशी, सचिन लाल तथा सचिन सजवाण, जिला सयोंजक, अखिल भारतीय विधार्थी परिषद आदि उपस्थित रहे।
यह भी देखिये : देहरादून-मसूरी मोटर मार्ग पर सड़क दुर्घटना, एक बार फिर सड़कें हुई बंद
रिपोर्ट: ब्यूरो रिपोर्ट (अर्नित टाइम्स न्यूज़) टिहरी गढवाल, उत्तराखंड