Home / state / uttarakhand / एमेजॉन इंडिया ने समावेशी भर्ती को मजबूत किया

एमेजॉन इंडिया ने समावेशी भर्ती को मजबूत किया

Amazon India

देहरादून। एमेजॉन इंडिया ने एक विविध और समावेशी कार्यबल बनाने के अपने (Amazon India) निरंतर प्रयास के साथ ऑरोरा के लॉन्च की घोषणा की है यह प्रोग्राम लर्निंग डिसएबिलिटी वाले लोगों की अद्वितीय प्रतिभाओं का उपयोग करने और उन्हें उपयोगी व स्थायी रोजगार प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

उत्तरकाशी की टनल से सुरक्षित निकले प्रत्येक श्रमिक को मोरारी बापू देंगे 15000 की धनराशि

यह घोषणा एमेजॉन इंडिया द्वारा मुंबई में स्थित नॉन-प्रॉफिट संगठन, सोल (Amazon India) एआरसी के साथ चलाए गए एक पायलट के बाद की गई जो ऑटिस्टिक और इंटलैक्चुअल डिसएबिलिटी वाले लोगों को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करता है एमेजॉन इंडिया ने यह घोषणा मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद में कंपनी के डिलीवरी स्टेशन में युवा व्यस्कों की प्रतिभा का उपयोग करने के लिए की।

हमारे फुलफिलमेंट सेंटर, सॉर्टेशन सेंटर और डिलीवरी स्टेशन के क्षेत्र में 35 से ज्यादा एसोसिएट काम कर रहे हैं। एमेजॉन इंडिया का उद्देश्य इस साल लर्निंग डिसएबिलिटी वाले कई लोगों को कंपनी के कार्यबल में शामिल करना है।

इस प्रोग्राम के लॉन्च के बारे में लिजू थॉमस डायरेक्टर एचआर ऑपरेशंस एमेजॉन इंडिया ने कहा एमेजॉन में हम अपने ग्राहक आधार को प्रतिबिंबित करने के लिए एक विविध कार्यबल बनाने के लिए उत्साहित हैं और उनके विस्तृत दृष्टिकोणों का लाभ उठाना चाहते हैं। हमारा मानना है कि कार्यस्थल पर विविधता से एक बेहतर और ज्यादा समावेशी वातावरण का निर्माण करने में मदद मिलती है। हम इन लोगों के लिए अवसरों का निर्माण करना चाहते हैं।

एमेजॉन के लीडरशिप के नए सिद्धांत स्ट्राईव टू बी अर्थ्स बेस्ट एम्प्लॉयर की शुरुआत के साथ हमने एक ऐसी संस्कृति का निर्माण करने के अपने प्रयास मजबूत किए हैं जो समावेशी हो सभी का स्वागत करती हो और कर्मचारियों में अपनेपन नैतिक मूल्यों और अवसरों की भावना को बढ़ाए। ऑरोरा लर्निंग डिसएबिलिटी वाले लोगों को एक समावेशी और समानतापूर्ण कार्यस्थल प्रदान करने की ओर हमारा एक और अभियान है।

मुंबई में एमेजॉन के डिलीवरी स्टेशन पर लर्निंग डिसएबिलिटी वाली एक एसोसिएट खुशी ठक्कर सोल एआरसी द्वारा एमेजॉन के इस पायलट प्रोग्राम में शामिल हुईं इस प्रोग्राम ने उनका आत्मविश्वास और सामाजिक कौशल बढ़ा दिया और उन्होंने बताया मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कहीं नौकरी कर पाउंगी। एमेजॉन में मैं ग्राहकों के ऑर्डरों को स्कैन और सॉर्ट करना सीख रही हूँ। अपने सीनियर्स और साथियों की मदद से मैं यहाँ नई चीजें भी सीख रही हूँ। मुझे बहुत खुशी है कि मेरे पैरेंट्स और सोल एआरसी में मेरे टीचर्स को मुझ पर गर्व है।

एमेजॉन का ऑरोरा प्रोग्राम लर्निंग डिसएबिलिटी वाले लोगों की भर्ती करने के अलावा ग्राउंड वर्क और सपोर्ट प्रणाली भी स्थापित करेगा, और कर्मचारियों में जागरुकता बढ़ाकर उन्हें लर्निंग डिसएबिलिटी वाले लोगों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रेरित करेगा। मौजूदा कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण सत्र बढ़ा दिए जाएंगे ताकि वो जागरुक बनें और उनमें इन लोगों के प्रति ज्यादा सहानुभूति उत्पन्न हो।

एमेजॉन इंडिया मौजूदा वैश्विक विधियों को सीखकर उनका उपयोग भी करेगा और जरूरत पड़ने पर उन्हें भारत में कर्मचारियों की जरूरत के अनुरूप अनुकूलित भी करेगा। एसोसिएट्स के साथ स्पेजमदपदह ेमेेपवदे भी चलाए जाएंगे, ताकि उनका फीडबैक समझकर सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए उचित कदम उठाए जा सकें।

Tagged:

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार