पिथौरागढ़(आरएनएस)। डीडीहाट में लंब समय से चल रहा आंदोलन (agitator) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। न तो सरकार तंत्र उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक कदम उठा रहा है और न ही आंदोलनकारी पीछे हटने को तैयार हैं। मंगलवार को चिल्ड्रन पार्क में आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। वक्ताओं ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना एक आम नागरिक का अधिकार है।
पूज्य मोरारी बापू ने ज्ञान और शांति के संदेश के साथ दिवाली की दी शुभकामनाएं
कहा कि पहले तो सरकारी तंत्र ने ही इस ओर ध्यान देना चाहिए (agitator) था, लेकिन अनदेखी के कारण लोगों को सड़क पर उतरकर धरना देना पड़ रहा है।बावजूद उसके शासन-प्रशासन व्यवस्थाओं को दुरस्त करने को तैयार नहीं है। यहां राजेंद्र बोरा, अंशू कन्याल, गोपाल सिंह, कलावती देवी, राजू पानू, हिमांशु चुफाल, रिया कन्याल, पंकज बोरा, दान सिंह देउपा, ललित चुफाल, चंचल सिंह चौहान, पंकज खोलिया, त्रिलोक बोरा, राजू बोरा, गिरधर बोरा मौजूद रहे।