सांसदों के निलंबन को लेकर स्पीकर ओम बिरला से मिले अधीर रंजन चौधरी, लोकसभा अध्यक्ष ने दिया आश्वासन

बुधवार के दिन लोकसभ का मॉनसून सत्र बुरी तरह बाधित होता दिखा। सत्र में सांसदों द्वारा स्पीकर की तरफ पर्चे फेकने और असम्मानजनक बर्ताव किया गया, जिसकी वजह से लोकसभा के 10 सांसदों को सदन से निलंबित भी किया जा सकता है। तो वहीं लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद बुधवार को स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की। उन्होंने अध्यक्ष से सांसदों को निलंबित न करने का आग्रह किया।

कांग्रेस सूत्रों को कहना है कि लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और स्पीकर ओम बिरला की मुलाकात सांसदों को निलंबित न करने को लेकर हुई थी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आश्वासन दिया है कि फिलहाल किसी का निलंबन नहीं किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि सांसद लोगों की चिंता उठा रहे हैं इसलिए केंद्र सरकार विपक्षी सांसदों की नहीं सुन रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.