Home / state / uttarakhand / आरुषि सुंद्रियाल ने किया डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रों को राजनीति में प्रवेश हेतु मार्गदर्शन

आरुषि सुंद्रियाल ने किया डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रों को राजनीति में प्रवेश हेतु मार्गदर्शन

Young India Speech Competition

देहरादून: देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता आरूषी सुंद्रियाल के आवाहन पर छात्र सभा बुलाई गई, जिसमें “यंग इंडिया के बोल” (Young India Speech Competition)के जिला प्रभारी मनोज फुलारा द्वारा यूथ कांग्रेस में प्रवक्ता चयन हेतु होने जा रही भाषण प्रतियोगिता का प्रचार किया गया। सभा के दौरान आरुषि सुंद्रियाल ने बताया कि प्रतिवर्ष यूथ कांग्रेस द्वारा प्रवक्ता चयन हेतु भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जिसमें भाग लेकर राजनीति से कोई ताल्लुक ना रखने वाले युवा भी राजनीति में सरलता से प्रवेश कर सकते हैं। लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु युवाओं का जागृत होना आवश्यक है और इसीलिए राहुल गांधी द्वारा इस प्रतियोगिता की शुरुआत की गई थी।

महाराज ने की केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से शिष्टाचार भेंट,चारधाम यात्रा पर आने का दिया निमंत्रण…

पार्टी को किस तरह के युवा चाहिए यह उन्होंने शायरी के माध्यम से व्यक्त किया” जीत की खातिर जुनून चाहिए, जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए, झुक जाएगी यह दुनिया भी तुम्हारे कदमों में, बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए”। Arushi sundriyal youth Congress ने कहा कि इस कॉलेज से मेरी हजारों स्मृतियां जुड़ी है कॉलेज से इलेक्शन लड़ने का अनुभव कभी भुलाया नहीं जा सकता साथ ही उन्होंने यह भी बताया वह स्वयं डीएवी कॉलेज से इलेक्शन लड़ कर राजनीति में आई थी और इसी भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से आज यूथ कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त हैं। आरुषि सुंद्रियाल से प्रभावित होकर कई छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छा जताई।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए यंग इंडिया के बोल(Young India Speech Competition) के जिला प्रभारी मनोज फुलारा ने प्रतियोगिता में भाग लेने की विधि बताते हुए कहा की प्रतियोगिता का पहला चरण ऑनलाइन फॉर्म भरने से शुरू होगा जिसके बाद कंटेस्टेंट के वीडियो की ऑनलाइन छटनी जाएगी जिसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए प्रतियोगियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता पूर्ण होने के बाद जिले व राजकीय प्रवक्ताओं की नियुक्ति यूथ कांग्रेस द्वारा की जाएगी।

कार्यक्रम में मौजूद उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव गीताराम जायसवाल ने कहा कि लोकतंत्र को सुरक्षित रखने हेतु संवैधानिक मूल्यों का देश में जीवित रहना आवश्यक है कांग्रेस द्वारा इस तरह की भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से देशभर से युवा लोकतंत्र की रक्षा हेतु आवाज उठाएंगे जिसके माध्यम से तानाशाही चाहने वाली सरकार की जड़े हिल जाएंगी। इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की अगली पीढ़ी भी तैयार हो रही है और जिस तरीके से युवा नेत्री आरूषी सुंद्रियाल द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम कर जन जागरण किया जा रहा है इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान यूथ कांग्रेस की प्रदेश महासचिव कविता माहि, सूरज छेत्री, फहीम खान, हरीश जोशी, अंकित बिष्ट, सिद्धार्थ अग्रवाल, राहुल जग्गी इत्यादि सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार