नागालैंड फायरिंग में उत्तराखंड का एक जवान शहीद, माँ से किया था जनवरी में घर आने का वादा

नागालैंड: नागालैंड में मोन जिले में मुठभेड़ (Nagaland firing) के दौरान देवभूमि का एक लाल शहीद हो गया है। पैराशूट रेजीमेंट की 21वीं बटालियन के पैराट्रूपर जवान गौतम लाल उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गये, शहीद जवान गौतम लाल ग्राम नौली, तहसील, कीर्तिनगर पट्टी हिंसरिया खाल, टिहरी गढ़वाल के रहने वाले थे जो 2018 में कोटद्वार से सेना में भर्ती हुए थे। शहीद गौतम लाल सहित परिवार में 5 भाई व 2 बहनें हैं। गौतम अपने घर के सबसे छोटे थे। गौतम लाल ने इंटर जीजीआईसी हिंसराखाल से किया था। जिसके बाद वे कर्नल अजय कोठियाल के यूथ फाउंडेशन के ट्रेनिंग कैंप में रहे। शहीद गौतम लाल अक्टूबर में ही छुट्टी पर घर आये थे। एक महीने की छुट्टी काटकर 2 नवंबर को वह ड्यूटी पर वापस लौटने के बाद 3 तारीख सुबह गौतम की उनके भाई से फोन पर बात हुई थी। अब उनकी यूनिट से उनके शहीद होने की खबर घर आई है।

यह भी पढ़े:    Uksssc ने 854 पदों के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, तीन पालियों में होगी परीक्षा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ साथ लगभग पूरे प्रदेश के हर छोटे-बड़े नेता ने वीर जवान के शहीद होने पर दुख व्यक्त किया है। वहीं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जवान के शहीद होने पर दु:ख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर किये गये पोस्ट में शहीद गौतम लाल की शहादत को सलाम किया है। साथ ही लिखा है की आपका साहस, शौर्य व समर्पण पर मां भारती के साथ ही सैन्यधाम गौरवान्वित है। ईश्वर पुण्यात्माओं को शांति व परिजनों को धैर्य प्रदान करें।

यह भी पढ़े:    चिकन लवर्स हो जाएं अलर्ट, मोटापा बढ़ने के साथ कमजोर हो सकती है प्रजनन क्षमता

बता दें की नागालैंड के मोन जिले में सुरक्षाबलों की कथित गोलीबारी (Nagaland firing) में कम से कम 13 आम लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वह इस घटना की जांच कर रही है, जिससे यह पता चल सके कि क्या यह गलत पहचान का मामला है। सेना ने बताया कि इस दौरान एक सैन्यकर्मी शहीद हुआ है और कई अन्य सैनिक भी घायल हो गए। यह घटना और उसके बाद जो हुआ, वह ‘अत्यंत खेदजनक’ है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.