जापान में ओलंपिक खेलों के बीच कोरोना के रिकॉर्ड 10,000 मामले आए सामने

जापान में ओलंपिक खेलों के बीच एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 10,000 नए मामले सामने आए हैं। एटीवी की गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक का यह सर्वाधिक मामला है। इससे पहले अधिकतम मामले कल 9,576 मामले दर्ज किए गए थे। राजधानी टोक्यो में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,856 नए मामले सामने आए थे।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और टोक्यो के गवर्नर युरिको कोइके दोनों ने ही कोरोना की बढ़ती घटनाओं और खेलों के बीच संभावित संबंध होने से साफ इनकार किया हैं। उनके मुताबिक, ओलंपिक खेलों के प्रतिभागियों से कोई संक्रमण नहीं फैला है। खेलों में अब तक 310000 टेस्ट हो चुके हैं और मामूली संख्या में पॉजिटिव मामले आए हैं। टोक्यो 2020 की आयोजन समिति के प्रवक्ता मासा तकाया ने कहा कि जापानी स्वास्थ्य व्यवस्था पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.