Uttarakhand News: उत्तराखंड से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां हरिद्वार में पुलिस ने एक शातिर को रंगे हाथ नकली नोट छापते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी घर में ही आरोपी 100 और 200 रुपये के नकली नोट छाप रहा था। पुलिस ने आरोपी को 29 हजार 800 के नकली नोट के साथ तस्कर को ब्रह्मपुरी से गिरफ्तार किया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सिडकुल क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में एक दुकान पर एक व्यक्ति सामान लेने पहुंचा था। पैसे देने पर 100 और 200 के नोट पर दुकानदार को शक हुआ और उसने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसके धीरवाली ज्वालापुर स्थित घर पर छापा मारा तो कुल 29 हजार 800 रुपये के नकली नोट बरामद हुए। नोट बनाने में इस्तेमाल प्रिंटर और डाय भी पुलिस ने जब्त कर ली है।
बताया जा रहा है कि आरोपी की पहचान आरोपी नरेश कुमार सैनी ग्राम खलीलपुर थाना स्योहारा जनपद बिजनौर के रूप में हुई है। उसने ज्वालापुर के धीरवाली क्षेत्र में किराये का मकान लिया हुआ था। उससे और पूछताछ की जा रही है। ताकि उसके साथियों या गिरोह के बारे में पता लगाया जा सके।
One Comment