Home / state / uttarakhand / udham singh nagar / देवभूमि पत्रकार यूनियन की नैनीताल इकाई का गठन, जीवन राज महानगर तो उर्बादत्त बने जिलाध्यक्ष

देवभूमि पत्रकार यूनियन की नैनीताल इकाई का गठन, जीवन राज महानगर तो उर्बादत्त बने जिलाध्यक्ष

Devbhoomi patrakar Union nainital

हल्द्वानी: देवभूमि पत्रकार यूनियन (पंजी) उत्तराखंड की बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए जिला नैनीताल एवं महानगर इकाई (Devbhoomi patrakar Union nainital) का गठन किया गया। बैठक में देवभूमि पत्रकार यूनियन (पंजी) के कुमाऊं प्रभारी अशोक गुलाटी एवं प्रदेश पार्षद महेंद्र सिंह नेगी की उपस्थिति में सर्वसम्मति से जिला इकाई का गठन करते हुए उर्बा दत्त भट्ट जिलाध्यक्ष, देवेंद्र मेहरा महामंत्री, ललित सनवाल कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। वहीँ महानगर इकाई में जीवन राज को अध्यक्ष, लक्ष्मण मेहरा को कोषाध्यक्ष एवं अंकुर सक्सेना को सचिव की जिम्मेदारी दी गयी। नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों का बैठक में उपस्थित यूनियन सदस्यों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

Devbhoomi patrakar Union nainital नई इकाई के गठन पर सभी को बधाई देते हुए कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी ने कहा कि देवभूमि पत्रकार यूनियन उत्तराखण्ड में पत्रकार हितों के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने वाला सबसे बड़ा संगठन है। संगठन पिछले कई वर्षों से पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं को शासन-प्रशासन के समक्ष उठाता रहा है, जिससे पत्रकारों की कई समस्याओं के निराकरण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। गुलाटी ने कहा कि कुमायूं मेरी कर्मभूमि रही है। यहां वर्षों ‌तक मैंने पत्रकारिता की है। यहां पर देवभूमि पत्रकार यूनियन का गठन होना खुद मेरे लिए भी गौरव की बात है।

उत्तराखंडः अशासकीय स्कूलों में प्रधानाचार्य और शिक्षकों की भर्ती पर रोक..!

कुमांऊ प्रभारी ने नई Devbhoomi patrakar Union nainital कार्यकारिणी से संगठन को मजबूत बनाने और पत्रकार हितों के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने का आहवान करते हुए कहा कि आज पत्रकारों में आपसी फूट की वजह से पत्रकारिता कमजोर होती जा रही हैं। पत्रकारों के एकजुट न होने का खामियाजा पत्रकारों को ही भुगतना पड़ता ‌है। इसी के चलते प्रशासन पत्रकारों को कमजोर करने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि देवभूमि पत्रकार यूनियन प्रदेश का एकमात्र ऐसा संगठन है जो ट्रेड यूनियन से सम्बद्ध एवं श्रम विभाग से पंजीकृत है। संगठन पूरे प्रदेश में पत्रकारों को एकजुट करने के लिए काम कर रहा है। कुमांऊ में यूनियन की इकाईयों का गठन तेजी से किया जा रहा है। जल्द ही कुमांऊ भर में अन्य इकाईयों का गठन पूरा कर लिया जायेगा।

कुमायूं प्रभारी गुलाटी ने कहा कि देवभूमि पत्रकार यूनियन किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी। पत्रकारों की जो भी समस्याएं सामने आ रही हैं, उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी के माध्यम से शासन के समक्ष मजबूती से उठाया जायेगा। उन्होंने सभी पत्रकारों से एकजुट होकर एक मंच पर आने का आहवान किया। कुमाऊं प्रभारी ने जिला अध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष को निर्देशित किया है कि वे 15 दिन के अंदर कार्यकारिणी गठन पूर्ण करें।

मणिमाई मंदिर में पूजा-अर्चना और हवन का कार्यक्रम आयोजित, पुलिस ने निभाई अहम भूमिका…

इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष उर्बा दत्त भट्ट ने कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है उस पर वह पूरी निष्ठा से काम करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितों की लड़ाई मिलजुलकर लड़ी जायेगी। बैठक को प्रदेश पार्षद महेंद्र सिंह नेगी सहित ‌अन्य पत्रकारों ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी का पत्रकारों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर नगर महामंत्री अतुल अग्रवाल सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे। इससे पहले निष्क्रियता के चलते यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी ने नैनीताल जनपद की जिला एवं महानगर इकाई को भंग कर दिया था।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार