गदरपुर। देवभूमि पत्रकार यूनियन (Devbhoomi Patrakar Union) के जिलाध्यक्ष एवं कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी, जिला महासचिव जगदीश चन्द्र और जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद धींगड़ा की मौजूदगी में संगठन का विस्तार करते हुए गदरपुर नगर इकाई (Gadarpur Block, Udham Singh Nagar District) का सर्वसम्मति से गठन किया गया। रूद्रपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित गदरपुर के पत्रकारों की बैठक में सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष अशोक गुलाटी ने इन्द्रजीत सिंह पूनिया को नगर अध्यक्ष, उमर अली को सचिव और देवेन्द्र चौधरी को कोषाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की। साथ ही Devbhoomi Patrakar Union जिला कार्यकारिणी सदस्य के लिए अमित तनेजा के नाम की घोषणा भी की गयी। तय किया गया कि कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों की घोषणा अध्यक्ष महामंत्री और कोषाध्यक्ष द्वारा सदस्यों के साथ विचार विमर्श के बाद जल्द ही की जायेगी।
पुलिसकर्मियों को 72 घंटे का अल्टीमेटम, इन मामलों का नहीं हुआ खुलासा तो होगी कार्रवाई…
नवनियुक्त पदाधिकारियों का सभी पत्रकारों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया। गदरपुर के पत्रकारों ने शहर में प्रेस क्लब के भूमि आवंटित किये जाने की मांग प्रमुखता से रखी। साथ ही पत्रकारों के शोषण का मुद्दा भी उठाया गया। जिलाध्यक्ष एवं कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी ने संगठन की विस्तार से जानकारी देते हुए पत्रकारों की एकजुटता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों में आपसी फूट की वजह से पत्रकारिता कमजोर होती जा रही हैं। पत्रकारों के एकजुट न होने का खामियाजा पत्रकारों को ही भुगतना पड़ता है इसी के चलते प्रशासन पत्रकारों को कमजोर करने की कोशिश करता है।
65 हजार कार्ड धारकों को नहीं मिल पाया राशन, गोदाम में चावल खत्म…
जिलाध्यक्ष ने कहा कि देवभूमि पत्रकार यूनियन प्रदेश का एकमात्र ऐसा संगठन है जो ट्रेड यूनियन से सम्बद्ध है और श्रम विभाग में भी पंजीकृत है। संगठन पूरे प्रदेश में पत्रकारों को एकजुट करने के लिए काम कर रहा है। गढ़वाल में लगभग सभी नगर इकाईयों का गठन हो चुका है अब कुमांऊ में इकाइयों का गठन तेजी से किया जा रहा है। जल्द ही रानीखेत में गठन होने जा रहा है, उसके बाद किच्छा, खटीमा सितारगंज, काशीपुर बाजपुर और जसपुर में भी नगर इकाईयां गठित की जायेंगी।
जिलाध्यक्ष गुलाटी ने कहा कि देवभूमि पत्रकार यूनियन किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी। संगठन के किसी भी सदस्य का शोषण हुआ तो जिले से लेकर प्रदेश इकाई तक शोषण के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितों को लेकर मिल जुलकर संघर्ष किया जायेगा। पत्रकारों की जो भी समस्याएं सामने आ रही हैं उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी के माध्यम से शासन तक मजबूती से उठाया जायेगा।
दो दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश पहुंचे सीएम धामी, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक…
Devbhoomi Patrakar Union जिलाध्यक्ष गुलाटी ने कहा कि नगर इकाईयों के गठन के बाद जल्द ही जिले की सभी इकाईयों का सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह रूद्रपुर (Gadarpur Block, Udham Singh Nagar District) में भव्यता के साथ आयोजित किया जायेगा। साथ ही कुमांऊ भर के पत्रकारों का एक सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा। जिसमें वर्तमान में पत्रकारों के सामने आ रही चुनौतियों पर विचार विमर्श किया जायेगा। उन्होंने सभी पत्रकारों से एकजुट होकर एक मंच पर आने का आहवान किया। Devbhoomi Patrakar Union गदरपुर इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह पूनिया ने जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है उस पर वह पूरी निष्ठा से काम करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे। साथ ही शहर के पत्रकारों के हितों के लिए मिलजुलकर प्रयास करेंगे।
बैठक जिला संगठन मंत्री मुकेश पाल, अमित तनेजा, विकास तनेजा,सचिन गुप्ता, निशांत सिंघल, विप्लव प्रजापति, शाहनूर अली, रवि कश्यप, राकेश अरोरा, वैभव बत्रा, कुशाग्र गुप्ता, आदि पत्रकार भी मौजूद थे।
One Comment