पिथौरागढ़: एक तरफ जहां हम 21वीं सदी में आगे बढ़ रहे हैं वैसे वैसे पहले के मुकाबले हमारा रहन-सहन गतिविधियां क्रियाकलाप आदि बिल्कुल बदलते जा रहे हैं। आज के समय में टेक्नोलॉजी हमारे ऊपर इतनी हावी हो चुकी है कि हम हर गतिविधि को आसानी से करने और उसका तोड़ निकालने की होड़ में लगे हुए हैं। और ऐसा करें भी क्यों ना क्योंकि ऐसी सोच और कुछ नया करने की चाहत से ही आविष्कार होते हैं जो आगे चलकर आने वाली पीढ़ियों को सरलता सुगमता का एहसास दिलाते हैं।
हमारे पूर्वजों ने भी यही किया था हम भी यही कर रहे हैं आने वाली पीढ़ी भी यही करेगी। आपको यह जानना भी बहुत जरूरी है कि समय बदला है, समय बदल रहा है, समय बदलेगा, हमेशा पीछे वही रह जाएगा जो इसके हिसाब से नहीं चलेगा।पिथौरागढ़ के दीपक सिंह बिष्ट (Digital revolution deepak singh bisht) ने यही बात दोहराते हुए अपने उद्देश्यों और इन्ही को अपना मानक भी बताया है।
Breaking: उत्तराखंड में यहां चलती कार पर पहाड़ से अचानक गिरे पत्थर, एक की मौत, तीन घायल…
इसी कड़ी में पिथौरागढ़ के दीपक सिंह बिष्ट (Digital revolution deepak singh bisht) लगातार अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और यूट्यूब चैनल दीपक टेक्निकल बाजार से लोगों के लिए नित नए प्रयोग ला रहे हैं, जिसके अंतर्गत वह आपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी, आज के समय में डिजिटल युग का महत्व, परीक्षाओं के परिणाम, बैंकों से संबंधित जानकारियां, और रोजमर्रा की जरूरतों को आसान शब्दों में समझाते हैं और एक नागरिक के कर्तव्यों के अनुरूप जन जागरूकता के रूप में Digital revolution deepak singh bisht अपना योगदान लगातार देते आ रहे हैं। बहुत कम समय में दीपक ने अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। वह अपने वीडियोस में पूछे गए सवालों के जवाब बखूबी देते हैं।
उत्तराखंडः छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज…
कुछ खास चीजों से हम बदलते हुए युग को इस तरह से समझ सकते हैं,
- पहले कभी बैंकों में लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रहती थी और शायद बैंक खुलने से पहले ही लोग आकर लाइनों में खड़ा हो जाया करते थे लेकिन अब जब समय बदला है तो सब चीज ऑनलाइन और डिजिटल हो चुकी है इससे सबसे बड़ा असर हमारे समय की बचत हुई है और बैंकों की क्रियाशीलता भी बढ़ी है।
- आपने देखा होगा कि जब पहले बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आया करते थे तो वह अखबार पर निकला करते थे और उनका समय भी साधारण अखबार के समय से बिल्कुल अलग होता था। उस समय किसी भी तरह की छपाई और टंकण त्रुटि की संभावनाएं ज्यादा होती थी लेकिन अब जब हम टेक्नोलॉजी और डिजिटल की तरफ ज्यादा आकर्षित हुए हैं तो यह सब ऑनलाइन हो चुका है और साथ ही एक ही समय में सभी को अपने परिणाम और सत्यता की पूरी जिम्मेदारी दिखाई दे दी है।
देहरादून कैंट बोर्ड के दो कर्मचारी सीबीआई रिमांड पर, रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए थे गिरप्तार…
- टेक्नोलॉजी के कारण डिजिटल होती दुनिया में किसी भी सरकारी योजना का उसके लाभार्थियों तक पहुंचने के समय की बचत और दायरे में बढ़ोतरी हुई है। क्योंकि अब विभिन्न संचार माध्यमों और जन जागरूकता से सरकार की योजनाओं की पहुंच ज्यादा आसान हुई है। इससे हो ना हो सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के उद्देश्यों की पूर्ति संभव हो सकी है।
- एक और विशेष उदाहरण में मीडिया को लेना बहुत जरूरी है क्योंकि कभी हर कोई प्रिंट मीडिया पर आश्रित रहता था और आज भी है लेकिन अब डिजिटल होने के साथ ही खबरों के पहुंचने और उनके माध्यमों में जरूर वृद्धि हुई है। खबरों के लिए अगले दिन का इंतजार नहीं करना पड़ता है चंद मिनटों में ही सारा घटनाक्रम हमारे सामने होता है। यही बढ़ते हुए युग और समय की बचत की एक बड़ी पहचान है।