
गढ़वाल। चिन्यालीसौड़ में बल्डोगी-जोगत मोटर मार्ग पर एक डम्फर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि वाहन सड़क से नीचे लगभग 30 मीटर खाई में जा गिरा।
मिली जानकारी के अनुसार वाहन में 3 लोग थे जिसमे से घटनास्थल पर 1 व्यक्ति की मौत 2 घायल हो गए हैं,जिन्हें CHC चिन्यालीसौड़ में भर्ती करवाया गया है। मृतक सतीश पुत्र श्याम सिंह उम्र 38 वर्ष नेपाली मूल का रहने वाला है।
जबकि दुर्घटना में घायल करण सिंह पुत्र जीत सिंह पवार उम्र 30 वर्ष निवासी धरासू बड़ेथी उत्तरकाशी ,रोशन लाल पुत्र सत्य लाल निवासी,धरासू बड़ेथी उत्तरकाशी शामिल हैं।
One Comment
जय देव भूमि उत्तराखंड देवभूमि उत्तराखंड सुंदर दिव्य और भव्य भूमि है जो स्वर्ग के समान है लेकिन यहां की जनता को जीवन यापन करने में अनेकों प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है स्वरोजगार रोजगार को लेकर बात की जाए तो यहां के युवाओं को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है जिसके चलते यहां से बढ़ता हुआ पलायन घटने का नाम नहीं ले रहा है चार धाम यात्रा को लेकर काफी लोगों को रोजगार स्वरोजगार उपलब्ध हो पाता है लेकिन इन धामों की परिस्थितियां भी काफी गंभीर है विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम की बात की जाए तो सरकार की के द्वारा यहां की सन सुविधाएं कुछ भी नजर नहीं आती यमुना के किनारे काफी गंदगी है रास्तों की हालत बहुत गंभीर है सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं भी आती है संस्थाओं के द्वारा अनेकों अभियान भी चलाए जाते हैं लेकिन वास्तविकता में कुछ भी सामने नजर नहीं आता इन धामों में आ रहे अतिथियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जबकि देवभूमि उत्तराखंड वह तपस्थली भूमि है जहां पर बैठकर कई वर्षों तक तपस्या कर देवी देवताओं ने जगत हित का कल्याण किया लेकिन आज इनके आसपास रहने वाली जनता को अनेकों प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मैं केंद्र और राज्य सरकार से दिल से हाथ जोड़कर निवेदन करना चाहता हूं की हो सके तो इस भूमि को दिव्या और भव्य बनाने में सहयोग करें राम जैसा राज्य और राम जैसा राजा बने जगत का पुनः निर्माण हो जाएगा और आपका नाम हो जाएगा और जगत को एक नई सीख देव भूमि उत्तराखंड से मिल जाएगी नियम और कानून भी सशक्त रखें जो भी गलत करता है उसे तुरंत सजा मिल जानी चाहिए जिससे आगे चलकर कोई व्यक्ति गलत राह पर चलने की चाहत ना कर सके इतना उपकार हम पर कर दो अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की यह पुकार सुन लो और यदि मैं गलत हूं तो जो चाहे मुझे सजा दे दो मुझे आपके द्वारा हर सजा मंजूर होगी लेकिन जब तक देवभूमि उत्तराखंड दिव्य और भव्य नहीं बनाया जाएगा तब तक मेरी आवाज उठेगी क्योंकि मनुष्य जीवन में आकर और इस तरह की पीड़ा को देखकर मेरा भी कर्तव्य बनता है की मुझे इस भूमि पर हो रहे अत्याचार के लिए लड़ना है और यहां के भ्रष्टाचार को दूर करना है प्रतिनिधित्व करने वाला हो या भ्रष्टाचार करने वाला हर एक के प्रति आवाज उठेगी आप भी मेरा सहयोग करें समाज सेवक देव भूमि उत्तराखंड सेवा करो निस्वार्थ भाव से सत्यम शिवम सुंदरम