देहरादून। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर मे आज हरेला पर्व मनाया गया।
नमामि गंगे प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना, रोबर रेंजर और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित कार्यक्रम के साथ हरेला पखवाड़े का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० विनोद प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ किया गया।
प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि हरेला पर्व, जिसका कर्म वाक्य “एक पेड़ मां के नाम” है जिसका प्रयोग परिणाम हरियाली और समृद्धि है।
नमामि गंगे प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ कविता काला ने कहा कि आज रोपित इन पौधो की हम सभी नियमित देखभाल करेंगें जिससे भविष्य मे हमारा महाविद्यालय हरा भरा हो सके।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुमन सिंह गुसाॅई ने कहा कि हरेला पर्व पारंपरिकता से ओतप्रोत है और इसका सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व है। इस अवसर पर डॉ श्रुति चौकियाल ने भी अपने विचार रखें।