देहरादून। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया (BMW Group India) ने एच1 2025 में अब तक की सबसे ज्यादा कार डिलीवरी दर्ज करते हुए अपने मजबूत प्रदर्शन को और आगे बढ़ाया है। जनवरी से जून 2025 के बीच कंपनी ने कुल 7,774 बीएमडब्ल्यू और मिनी कारें तथा 2569 मोटरसाइकिलें बेचीं। इस दौरान बीएमडब्ल्यू ब्रांड की 7,477 यूनिट्स और मिनी की 297 यूनिट्स की बिक्री हुई। दूसरी तिमाही (अप्रैल से जून) में हर महीने अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की गई। विक्रम पावाह, प्रेसिडेंट और सीईओ बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा, क्यू1 की मजबूत परफॉर्मेंस को जारी रखते हुए, हमने एच1 में शानदार नतीजे हासिल किए हैं। चुनौतियों के बावजूद, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने प्लस10प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज करते हुए लग्ज़री सेगमेंट में नए अवसरों को तेजी से अपनाया है।
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर हमारा फोकस गेम-चेंजर साबित हो रहा है और भारत में बीएमडब्ल्यू सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला लग्ज़री ईवी ब्रांड बन गया है, जिसमें प्लस234 प्रतिशत की शानदार वृद्धि देखने को मिली है। हमारे एसएवी और सेडान दोनों में लॉन्ग व्हीलबेस लग्ज़री मॉडल्स की मांग बहुत ज्यादा है, क्योंकि ये कम्फर्ट और शानदार परफॉर्मेंस का बेहतरीन संयोजन पेश करते हैं। रिटेल.नेक्स्ट ट्रांसफॉर्मेशन और रिलैक्स.वी.केयर जैसी ग्राहक सेवाओं के साथ हम अपने ग्राहकों के सफर को और अधिक आरामदायक, भरोसेमंद और आनंददायक बना रहे हैं। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी): पिछले तीन वर्षों से बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया देश में लग्ज़री ईवी की बिक्री में अग्रणी रहा है।
साल 2025 की पहली छमाही में भी यह बढ़त कायम रही, जिसमें कंपनी ने कुल 1322 बीएमडब्ल्यू और मिनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री की। इस दौरान ईवी सेगमेंट में कंपनी ने प्लस234प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की। बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 लॉन्ग व्हीलबेस सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही, जबकि फ्लैगशिप मॉडल बीएमडब्ल्यू आई7 दूसरे स्थान पर रहा। फिलहाल, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी 18 प्रतिशत तक पहुंच गई है।