Home / state / uttarakhand / कैन्डल मार्च निकालकर की गई पर्यटकों की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना

कैन्डल मार्च निकालकर की गई पर्यटकों की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना

कैन्डल मार्च निकालकर की गई पर्यटकों की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना

देहरादून- प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला (President Jyoti Rautela) के नेतृत्व में सैंकडों महिलाओं ने कांग्रेस भवन से घण्टाघर तक कैन्डल मार्च निकालकर पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा मारे गये पर्यटकों की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए, उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर ज्योति रौतेला ने कहा कि पाकिस्तान की इस कायरतापूर्ण हरकत के लिए भारत सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा पाकिस्तान की इस तरह की कार्यरता पूर्ण हरकतों को देश के लोग कब तक झेलते रहेंगे।

उन्होंने केन्द्र सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि इस बार भारत सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए। ताकि भविष्य में इस तरह की वारदात करने में दुश्मन हजार बार सोचे। ज्योति रौतेला ने कहा कि केन्द्र सरकार लगातार आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की बात करती आ रही है। परन्तु आज तक आतंकवाद समाप्त नही कर पाई है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी जी का हवाला देते हुए कहा कि काश आज इन्दिरा गांधी होती तो देश को यह दिन नही देखने पड़ते।

उन्होंने कहा कि आज पूरे देश के लोग पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट है तो फिर डर किस बात है, पाकिस्तान को कठोर सबक सिखाने की जरूरत है। उन्होंने कहा अब बहाने बनाकर केन्द्र सरकार देश की जनता को बर्गलाने का काम ना करे। अब आवश्यकता है ईट का जबाव पत्थर से देना का। उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील मामले में स्वयं भाजपा के लोग अनर्गल बयानबाजी कर देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं परन्तु अब देश की जनता सब कुछ समझ चुकी है।

उन्होंने कहा पहलगाम की इस घटना ने देश को हिला कर रख दिया है, अब यह असहनीय हो गया है। उन्होंने कहा आतंकवादी कैसे हमारे सीमा के अन्दर घुस गये इसकी भी गहन जॉच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कब तक हम आतंकवादियों के शिकार होते रहेंगे। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उर्मिला ढोडियाल थापा, उपाध्यक्ष आशा मनोरमा शर्मा, जिलाध्यक्ष पूनम, संगीता गुप्ता पार्षद, प्रदेश महामंत्री अनुराधा तिवाडी, सुशीला शर्मा, पार्षद कोमल बोहरा, दीपा चौहान, देवेन्द्र कौर, प्रदेश सचिव इमराना, सविता सोनकर, निर्मला देवी, अंजू भारती आदि उपस्थित थे।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार