Home / sports / Virender Sehwag ने वापसी की संभावनाओं को किया खारिज, युवी पर कही बड़ी बात

Virender Sehwag ने वापसी की संभावनाओं को किया खारिज, युवी पर कही बड़ी बात

Virender Sehwag ने वापसी की संभावनाओं को किया खारिज, युवी पर कही बड़ी बात

भारतीय टीम के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपने खेलने वाले दिनों में गेंदबाजों के लिए खौफ थे। सहवाग का फॉर्मूला था कि गेंद दिखे और क्षेत्र में हो तो शॉट खेलो। वीरू की आदत पहली ही गेंद से बाउंड्री जमाने की होती थी।

2011 वर्ल्‍ड कप विजेता टीम के अहम सदस्‍य रहे वीरू ने टूर्नामेंट के दौरान अधिकांश मैचों में पहली गेंद पर चौका जमाया था। तब उन्‍होंने डेल स्‍टेन, जेम्‍स एंडरसन और उमर गुल जैसे गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं थीं। वीरू ने अक्‍टूबर 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था।

पहले जैसी नहीं रही बात

हालांकि, वीरेंद्र सहवाग ने खुलासा किया है कि उनका हैंड-आई कॉर्डिनेशन (हाथ और आंख का सामंजस्‍य) अब वैसा नहीं रहा कि वो तेज गेंदबाजों का सामना कर सकें। आईएलटी20 में कमेंट्री पैनल का हिस्‍सा सहवाग ने गुरुवार को मीडियो से बातचीत में कहा कि वो शायद कभी फ्रेंचाइजी लीग में खेलते हुए नजर नहीं आएं क्‍योंकि अपने सक्रिय दिनों की तुलना में अब उनमें वो बात नहीं रही।

वीरू ने क्‍या कहा

46 साल के वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में मीडिया से बातचीत की। क्रिकट्रेकर की रिपोर्ट के मुताबिक वीरू ने कहा, ”अगर कोई भारतीय खिलाड़ी हाल ही में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से रिटायर हुआ है और अगर वो खेलना चाहे तो यह टूर्नामेंट उनके लिए अच्‍छा मंच है।”

उन्‍होंने आगे कहा, ”जैसे दिनेश कार्तिक एसए20 खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका गए। तो हम कुछ भारतीय खिलाड़‍ियों को आईएलटी20 में खेलते देखना पसंद करेंगे। मैं इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह को खेलते देखना पसंद करूंगा। वो सिक्‍सर किंग हैं। मगर मैं नहीं खेल सकूंगा। मैं अब बूढ़ा हो चुका हूं। मैं तेज गेंदबाजी का अब सामना नहीं कर पाता।”

लीग की तुलना पर क्‍या बोले वीरू

वीरेंद्र सहवाग से इस दौरान पूछा गया कि विभिन्‍न टी20 लीग को किस क्रम में रखना पसंद करेंगे। पूर्व ओपनर ने कहा कि वो किसी फ्रेंचाइजी लीग की तुलना करना पसंद नहीं करेंगे क्‍योंकि सभी लीग के अपने फायदे हैं और इसका फैंस में उत्‍साह जबरदस्‍त होता है।वीरू ने कहा, ”मैं एक लीग की तुलना अन्‍य से नहीं कर सकता क्‍योंकि विभिन्‍न देशों में लीग होती है। यह देशों के लिए अच्छी है। आईपीएल भारत के लिए अच्‍छी है। बिग बैश लीग ऑस्‍ट्रेलिया के लिए अच्‍छी है। इसी प्रकार आईएलटी20 यूएई के लिए अच्‍छी है। इसलिए किसी एक को चुनना मुश्किल है। मगर आईएलटी20 की अच्‍छी बात यह है कि आप 9 अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़‍ियों को एक टीम में खेलते हुए देख सकते हैं। यह सिर्फ इसी लीग में संभव है।”

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार