Home / sports / AFG vs SA: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

AFG vs SA: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

AFG vs SA: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

नई दिल्ली। अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साउथ अफ्रीका (AFG vs SA) को पहली बार हरा दिया है। यूएई में खेले गए पहले वनडे मैच में मेजबान ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया। फजलहक फारूकी की घातक गेंदबाजी के बाद अजमतुल्लाह उमरजई और गुलबदीन नईब ने जुझारू पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी की घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा। फारूकी ने अपने पहले पांच ओवर के स्पेल में मात्र 26 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए। वियान मुल्डर ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की लाज बचाई।

37 रन पर गंवाए 7 विकेट

अफगानिस्तान की घातक गेंदबाजी के आगे एक समय 37 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि साउथ अफ्रीका 50 का भी आंकड़ा नहीं पार कर पाएगी। हालांकि, एक छोर पर खड़े मुल्डर ने टीम को संभाले रखा और स्कोर 100 के पार तक ले गए। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 33.3 ओवर में महज 106 रन बनाकर सिमट गई। चार बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल सके। यह पहली बार है जब अफ्रीकी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ ऑल आउट हुई।

उमरजई और नईब ने दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम की भी शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में गुरबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद ब्योर्न फोर्टुइन दो बड़े झटके दिए। रियाज़ हसन 16 और रहमत शाह 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी मात्र 16 ही रन बना सके। इसके बाद उमरजई और गुलबदीन नईब ने पारी को संभाला।

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

दोनों मिलकर टीम को जीत दिला दी। उमरजई 25 रन और गुलबदीन नईब 34 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान ने 26 ओवर में लक्ष्य हासिल कर इतिहास रचा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट यह अफगानिस्तान की पहली जीत है।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार