Home / uttarakhand / निजी स्कूल संचालकों की मनमानी फीस वसूली से अभिभावक परेशान, डीएम को सौंपा ज्ञापन…

निजी स्कूल संचालकों की मनमानी फीस वसूली से अभिभावक परेशान, डीएम को सौंपा ज्ञापन…

निजी स्कूल संचालकों की मनमानी फीस वसूली से अभिभावक परेशान, डीएम को सौंपा ज्ञापन…
निजी स्कूल संचालकों की मनमानी फीस वसूली से अभिभावक परेशान, डीएम को सौंपा ज्ञापन…

नई टिहरी । निजी स्कूल संचालकों की ओर से री-एडमिशन के नाम पर मनमाना शुल्क वसूलने के मामले में शहर कांग्रेस के आवाहन पर कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को अभिभावकों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस मौके पर अभिभावकों ने कहा कि निजी स्कूल संचालक री – एडमिशन और अन्य चार्ज के नाम पर अभिभावकों से अधिक शुल्क वसूल रहे हैं। प्रवेश शुल्क के नाम पर एक्टिविटी फीस, एडमिशन फीस, एनुअल फीस, लैब फीस, मैगजीन फीस, जनरेटर फीस ली जा रही है जो कि सरासर गलत है। यही नहीं अलग अलग स्कूलों में फीस में भी अंतर है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि अधिक स्कूल फीस लिए जाने के संबंध में पूर्व में अभिभावकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज की गई थी। डीएम ने सीईओ को जांच करने के निर्देश दिए थे। सीईओ ने जांच कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी है मगर प्रशासन उस रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं कर रहा है। इसका मतलब यह है कि प्रशासन इन निजी शिक्षण संस्थाओं के दबाव में है। कहा कि अगर रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया और निजी स्कूलों ने मनमानी बंद नहीं की तो आंदोलन तेज किया जाएगा वरिष्ठ अधिवक्ता ज्योति भट्ट ने कहा कि कई निजी स्कूल ऐसे हैं जिनका रजिस्ट्रेशन तक नहीं है। ऊपर से मनमानी फीस वसूल रहे हैं। जो कि क़ानूनन गलत है। कहा यदि इसके बाद भी जिला प्रशासन ने निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं तो अभिभावक भूख हड़ताल और चक्का जाम करने के लिए बाध्य होंगे। इस सम्बन्ध मे जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया। महिलाओं ने जिलाधिकारी से कान्वेंट स्कूल द्वारा बच्चों को टॉर्चर करने, अपने धर्म का पाठ पढ़ाने और अन्य समस्याओ से अवगत कराते हुए कहा यदि प्रशासन द्वारा स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाही नही की गई तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन की होगी।

धरना प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, वरिष्ठ अधिवक्ता व कांग्रेस नेता ज्योति भट्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्योति डोभाल, अब्दुल अतीक, कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, गंगा भगत सिंह नेगी,शांति प्रसाद भट्ट, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत, नरेंद्र रमोला, साहब सिंह सजवाण, मुशर्रफ अली, नफीस खान, सोहन सिंह राणा, दीवान सिंह नेगी, हेमा नौटियाल, रेणुका राणा, हीरा नेगी, राजीव नेगी, सरिता भट्ट, प्रमिला सेमवाल, अंजना रावत, मीना डोभाल, गुड्डी रावत, रीना राणा, ममता कुमाई, रीना तड़ीयाल, भुवनेस्वारी नेगी, दीवान सिंह नेगी, हेमा नौटियाल, रेणुका राणा सहित काफी संख्या मे अभिभावक शामिल रहे।

निजी स्कूल संचालकों की मनमानी फीस वसूली से अभिभावक परेशान, डीएम को सौंपा ज्ञापन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार