Home / state / uttarakhand / फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस (FGII) मना रही है प्राइड मंथ का उत्सव

फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस (FGII) मना रही है प्राइड मंथ का उत्सव

FGII is celebrating Pride Month

देहरादून। LGBTQIA+ समुदाय (FGII is celebrating Pride Month) के मजबूत सहयोगी के रूप में अपने रुख को पुनः पुख्ता  करते हुए फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस (FGII) ने इस साल प्राइड मंथ के जश्न को कुछ और ऊंचाई पर पहुंचा दिया है, इस बार समुदाय के सभी साथियों के लिए कंपनी ने द्वार खोल दिए हैं। फ्यूचर जेनेराली बीते दो वर्षों से भारत के अपने दफ्तरों में प्राइड सेलिब्रेशन कर रही है, इस वर्ष कंपनी इस उत्सव को अपने दफ्तरों से बाहर ले आई है और जानेमाने थिएटर ग्रुप तमाशा के साथ गठबंधन कर के ’बि-लव्ड’ की ऐक्सक्लूसिव स्क्रीनिंग की है, यह नाटक LGBTQIA+ समुदाय के लोगों के विषय पर है वही इसमें काम भी करते हैं।

कंपनी के रणनीतिक विज़न में शामिल हैं- DEI (Diversity, Equity and Inclusion) यानी अपनी कार्यसंस्कृति में विविधता, समानता और समावेशन को समाहित करना। फ्यूचर जेनेराली केवल एक समावेशी बीमाकर्ता व नियोक्ता नहीं है बल्कि एक समावेशी कॉर्पोरेट नागरिक भी है। इस साल कंपनी ने हमसफर ट्रस्ट के साथ भागीदारी की है जिसके अंतर्गत मुंबई में LGBTQIA+ लोगों को शिक्षा व कौशल विकास सहयोग प्रदान किया जाएगा। कंपनी ने हमसफर ट्रस्ट को रु. 17 लाख का चैक अदा किया है, इस राशि से इस समुदाय से आने वाले लोगों को अंग्रेजी बोलना, कंप्यूटर पर काम करना आदि कौशल सिखाए जाएंगे ताकि वे रोजगार हासिल करने योग्य बन पाएं।

बीते दो वर्षों से FGII इस समुदाय के समर्थन में प्राइड मंथ (FGII is celebrating Pride Month) का उत्सव मना रही है जिसके तहत पूरे भारत में कंपनी के दफ्तरों में ईवेंट्स, वर्कशॉप्स की श्रृंखला तथा प्राइड परेड आयोजित की जाती है। इस पहल से कंपनी को LGBTQIA+ मुद्दों के बारे में अपने कर्मचारियों को संवदेनशील बनाने एवं जागरुकता उत्पन्न करने में बहुत मदद मिली है। कंपनी का ध्येय है कि उसके कार्यस्थल पर इस विषय पर सामान्य ढंग से बात हो और इस समुदाय से आने वाले सहकर्मियों को एक सहयोगकारी परिवेशन मिले।

मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में ’बि-लव्ड’ नाटक का प्रदर्शन हुआ जिसमें रंगमंच, संगीत, कविता एवं मूवमेंट के माध्यम से क्वीर प्रेम एवं साहचर्य को ऐक्सप्लोर किया गया। यहां प्रेम, जुड़ाव एवं परिवार की देसी कहानियां कही गईं तथा LGBTQIA+ समुदाय के समृद्ध सांस्कृतिक योगदानों को प्रदर्शित किया गया। इस आयोजन में शामिल होने वाले कुछ उल्लेखनीय अतिथि थे- श्रीगौरी सावंत, ट्रांस्जेंटर कार्यकर्ता; त्रिनेत्रा हल्दर, अभिनेता एवं कर्नाटक के प्रथम ट्रांस्जेंडर डॉक्टर और बानी जे., भारतीय वीजे एवं अभिनेत्री आदि।

प्राइड ईवेंट के बारे में फ्यूचर जेनेराली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ अनूप राउ ने कहा, ’’इस साल प्राइड को अपने दफ्तरों से बाहर ले जाकर हमारा लक्ष्य है ज्यादा बड़ी ऑडियेंस तक पहुंचना और उन्हें शिक्षित व संवेदनशील बनाना। हमारा मानना है कि ऐसी परफॉरमेंस और क्वीर कहानियां दर्शाना बहुत बढ़िया है, जिन पर क्वीर व्यक्ति अभिनय करें, जहां क्रू के अधिकांश सदस्य उसी समुदाय (FGII is celebrating Pride Month) से ही हों। यह कोई आम घटना नहीं, यह उत्सव है! इस शो पर दर्शकों की प्रतिक्रिया जबरदस्त रही और समाज में इस समुदाय की स्वीकार्यता एवं जुड़ाव को आगे बढ़ाने के लिए हम अपनी कोशिशें जारी रखेंगे।’’

’’फ्यूचर जेनेराली में हम बतौर समावेशी नियोक्ता, बीमाकर्ता व कॉर्पोरेट नागरिक LGBTQIA+ अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने अपनी कार्यस्थल संस्कृति में क्रांतिकारी परिवर्तन किया है और बीमा उद्योग में हम पहले हैं जिन्होंने LGBTQIA+ और सेम-सेक्स पार्टनरों को अपने रिटेल हैल्थ इंश्योरेंस उत्पादों में शामिल किया है। हमसफर ट्रस्ट के साथ हमारी भागीदारी इसे और आगे ले जाएगी और मुंबई के LGBTQIA+ लोगों को महत्वपूर्ण शिक्षा एवं कौशल विकास सहयोग प्रदान करेगी। हम मिलकर एक ऐसे पथ का निर्माण कर रहे हैं जिस पर चल कर हम पहले से ज्यादा समावेशी और सशक्त भविष्य में प्रवेश कर सकें,’’ श्री राउ ने कहा।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार