ऋषिकेश (शैली शर्मा)। तीर्थनगरी से सटे मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन में एक होटल संचालक अपने (TAPOVAN HOTEL OPERATOR ARRESTED) होटल में पर्यटकों को शराब पिलाता हुआ पकड़ा गया। पुलिस ने होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने होटल से दो पेटी शराब बरामद की है।
Crime News : अपहरण की सूचना फर्जी निकली, आपसी समझौते से ही गया था युवक
मुनिकीरेती थाना पुलिस के अनुसार उन्हे मुखबिर ने सूचना दी कि तपोवन स्थित एक होटल (TAPOVAN HOTEL OPERATOR ARRESTED) में बिना लाइसेंस के पर्यटकों को शराब पिलाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने अचानक होटल में छापेमारी की। इस दौरान होटल का संचालक अभी निवासी सूरत, गुजरात पर्यटकों को अवैध रूप से शराब पिलाता हुआ पकड़ा गया। होटल में पर्यटकों ने भी संचालक के द्वारा शराब उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि की।
मुनिकीरेती थाना इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि बिना लाइसेंस के शराब पिलाई जाने पर पुलिस ने होटल संचालक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है। होटल से पुलिस ने दो पेटी शराब भी बरामद की है। पुलिस ने होटल संचालकों से अवैध रूप से होटल में पर्यटकों को शराब नहीं पिलाने की अपील की है।