भाजपा आगामी लोकसभा चुनावों (lok sabha elections) को लेकर अपनी तैयारियों में जुट गई है। आगामी चुनावों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने गृह मंत्री अमित शाह 20 फरवरी को बीकानेर आएंगे। उनके बीकानेर दौरे को लेकर गृह मंत्रालय ने शेड्यूल जारी कर दिया है।
रणजी ट्रॉफी 2024: मुंबई ने असम को रौंदकर हासिल की विशाल जीत
जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह सवेरे 11:50 पर बीकानेर (lok sabha elections) नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे रानी बाजार स्थित पार्क पैराडाईज पहुंचकर 12:10 पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इस दौरान वे बीकानेर संभाग के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे और लोकसभा के लिए चुनावों पार्टी की जीत के लिए चर्चा करेंगे। सवा एक बजे वे यहां से रवाना होकर डेढ़ बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे।
गृह मंत्री एक ही दिन में राजस्थान के तीन जिलों के कार्यकर्ताओं से मिलने वाले हैं। बीकानेर के बाद वे उदयपुर और जयपुर में भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और शाम को वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।