चम्पावत। पीजी कॉलेज लोहाघाट की एनसीसी कैडेट बबीता रावत का दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवसी (republic day parade) की परेड में चयन होने पर कॉलेज परिवार ने खुशी जताई। जिले की बबीता पहली छात्रा होंगी जो अध्ययन करते गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगी।
राष्ट्रीय ताइक्वांडो में छाए बागेश्वर के खिलाड़ी
शनिवार को एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. कमलेश सक्टा ने बताया कि एनसीसी (republic day parade) सार्जेंट व बीए तृतीय वर्ष की छात्रा बबीता का चयन गणतंत्र दिवस समारोह के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना हर एनसीसी कैडेट का एक सपना होता है। जिसे बबीता ने कड़ी परीश्रम और लगन से हासिल किया है।
उन्होंने बताया कि 80 यूके बीएनएनसीसी पिथौरागढ़ के चार कैडेट इस वर्ष परेड का हिस्सा बनने जा रहे हैं, जिसमें बबीता एक है। छात्रा की उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता, डॉ. सुमन पांडेय, डॉ. प्रकाश लखेड़ा,डॉ. एके द्विवेदी, डॉ.अर्चना त्रिपाठी, डॉ. रवि सनवाल,डॉ. रुचिर जोशी, चंद्रा जोशी, विवेक श्रीवास्तव,प्रियांशी ढेक,रवि मनराल आदि ने खुशी जताई है।
One Comment