रुड़की। अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश यात्रा (Akshat Kalash Yatra) कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर पहुंची। जहां विधि विधान से कलश यात्रा की पूजा अर्चना की गई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में होने वाले भगवान राम के भव्य मंदिर के उद्घाटन के लिए घर-घर निमंत्रण पत्र वितरित कर जाने का लक्ष्य रखा है।
आरआईटी रुड़की व एलएंडटी के मध्य करार
जिसमें लोगों की भीड़ जुटी रही। मंदिर परिसर में भारी संख्या (Akshat Kalash Yatra) में विहिप और आरएसएस के कार्यकर्ता मौजूद रहे। पंडित जगन्नाथ शर्मा तथा भूरा पंडित ने कलश की पूजा अर्चना कराई। साथ ही रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। यात्रा का लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया।
इस अवसर पर सुबोध राकेश, नरेश धीमान, अजय गोयल, मनोज कपिल, विक्की पंडित, रचित अग्रवाल, मोहित यादव, सुशील पेंगवाल, सुनील बंसल, अनिल शर्मा ,भगवती प्रसाद समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
One Comment