रूड़की। रुड़की इंस्टीट्यूट ऑंफ टैक्नोलॉजी (RIT Roorkee) व प्रसिद्ध कम्पनी लारसन एवं टूबरो के मध्य परस्पर सहयोग करार हस्ताक्षरित किया गया। यह करार एलएण्डटी के वाइस प्रेसिडेन्ट नरेन्द्र कुमार पुरी एवं निदेषक डॉ. पराग जैन के मध्य हस्ताक्षरित किया गया।
साध्वी ऋतंभरा के षष्ठिपूर्ति महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री
मैनेजमेन्ट टस्ट्रीज (RIT Roorkee) यष अग्रवाल व नमन बंसल ने बताया कि करार के अन्तर्गत संस्थान के छात्र-छात्राओं को एलएण्डटी के द्वारा तकनीकी प्रषिक्षण देने के साथ ही इंटरशिप व प्लेसमेन्ट भी दिया जाएगा। इस दौरान प्रो. अजय सिंह, डॉ. माधवेन्द्र सक्सेना, डॉ. मनमोहन आदि मौजूद रहे।
One Comment