बागेश्वर। राइंका बोहाला में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया है। मुख्य अतिथि पीटीए अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने शिविरार्थियों से शिविर में सीखी बातों को अपने जीतव में उतारने की अपील की। विशिष्ट अतिथि जिपं सदस्य चंदन रावत ने कहा कि एनएसएस शिविर अनुशासित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
बाल सेवा निकेतन में बांटे गणवेश
कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस चतुर रात आर्य ने शिविर आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत की। अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य सतीश चंद्र ने कहा कि इस तरह के शिविर समाज के लिए भी प्रेरणास्रोत होते हैं। अरुण अक्षय सिंह ने शिविर के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर सरजीत कोहली, विनोद प्रकाश, महावीर गड़िया, पंकज कुमार, पंकज कन्याल, अमित गोसाई आदि मौजूद रहे। .