हल्द्वानी। दिल्ली में होने वाले नेशनल कराटे चैंपियनशिप (National Karate Championship) के लिए उत्तराखंड फुल कांटेक्ट कराटे एसोसिएशन की ओर से 31 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
खनन कारोबारी के प्रदर्शन में शामिल हुई कांग्रेस
एसोसिएशन के सचिव महेंद्र भाकुनी ने बताया 28, 29 दिसंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले (National Karate Championship) नेशनल कराटे के लिए खिलाड़ी युविका नेगी, सत्यागी पांडे, सान्वी, विनीता शर्मा, वानी शाह, भूमिका कुनियाल, जीविका सिंह, धात्री सक्सेना, सपना भाकुनी, प्रगति पटियाल, उन्नति, एकता पटियाल, विनम्रता लोहनी, चमन अंसारी, निहारिका, अथर्व चौधरी, तेजस जोशी, हृदय सती, प्रद्युम्न बिष्ट, प्रद्युम्न पांडे, बृजेश, मनप्रीत सिंह, हेम वर्मा, रंजीत बाजवा, रयान साबरी, दीपांशु सिंह, निखिल बिष्ट, रिशांत बिष्ट, देव परिहार, विनय, दीपांशु धानिक का चयन किया गया है। कोच रोहित यादव व टीम मैनेजर लक्ष्मी दत्त भट्ट होंगे।
रविवार को एसोसिएशन ने डहरिया स्थित एकेडमी में खिलाड़ियों को ट्रैकसूट देकर संगठन अध्यक्ष रमेश शर्मा, उपसचिव सुरेश भंडारी आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।