ऋषिकेश। शहर में हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बुधवार को हेलमेट (helmet conscious) मैन ऑफ इंडिया राघवेंद्र कुमार पहुंचे। उन्होंने इंद्रमणि बड़ोनी चौक से कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के साथ उन्होंने लोगों को हेलमेट की अहमियत बताई। जागरूकता कार्यक्रम में राघवेंद्र कुमार ने कहा कि पहले लोगों की मौत युद्ध में होती थी, लेकिन अब सड़कों पर हर रोज लोग यातायात नियमों की अनदेखी से जान गवां रहे हैं।
शहर में अव्यवस्थाओं से व्यापारी नाराज
बताया कि उनके दोस्त ने भी साल 2014 में बगैर हेलमेट (helmet conscious) के वाहन चलाते हुए सड़क हादसे में जान गंवाई। इससे सबक लेकर वह खुद हेलमेट पहनकर देशभर में घूम रहे हैं और लोगों को इसके इस्तेमाल को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं। उन्होंने जागरूकता कार्यक्रम में लोगों को हेलमेट पहनने का तरीका और सुरक्षित हेलमेट की पहचान से भी अवगत कराया। शहर के कई हिस्सों में लोगों को जागरूक कर वह शाम के वक्त मशाल लेकर त्रिवेणी घाट भी गए।
उन्होंने सड़क हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। मां गंगा से अभियान को सफल बनाने का आशीर्वाद भी मांगा। बताया कि गुरुवार को वह हरिद्वार जिले में लोगों को जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में ट्रैफिक इंस्पेक्टर रविकांत सेमवाल, एसआई अनवर खान आदि मौजूद रहे।