Home / state / uttarakhand / चौथी गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने नूरानांग दिवस धूमधाम से मनाया

चौथी गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने नूरानांग दिवस धूमधाम से मनाया

चौथी गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने नूरानांग दिवस धूमधाम से मनाया

देहरादून। गढ़वाल राइफल की चौथी बटालियन के पूर्व सैनिकों ने नूरानांग बैटल आनर डे धूमधाम से मनाया। ( Garhwal Rifle ) इस दौरान युद्ध की शौर्य गाथा को याद किया गया। 1962 से चीन हुए युद्ध बटालियन को यह उपाधि मिली।

बार की कैरम प्रतियोगिता में शंभू, कमल, अनिल ने जीते मुकाबले

गढ़ी कैंट स्थित दून सैनिक इंस्टीट्यूट में बटालियन के कमांडिंग(Garhwal Rifle) अफसर रहे मेजर जनरल एमके यादव (रिटायर) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया। सबसे पहले नूरानांग के हीरो महावीर चक्र धारक जसवंत सिंह रावत सहित अन्य बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पलटन ने अपने शौर्य और वीरता के दम पर 1962 के भारत-चीन युद्ध की तस्वीर बदल दी थी।

इस युद्ध में चौथी गढ़वाल के तीन अफसर, चार जेसीओ, 147 सैनिक ने सर्वोच्च बलिदान देकर देशभक्ति में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा। नूरानांग की लड़ाई में महावीर चक्र विजेता राइफलमैन जसवंत सिंह और चौथी गढ़वाल वीरों ने चीन के इरादों को धूल में मिला दिया था। इस एतिहासिक युद्ध में चौथी गढ़वाल को बैटल आनर नूरानांग की मानद उपाधि मिली। तत्कालीन ले. जनरल ब्रिज मोहन कौल ने अपनी किताब अनटोल्ड हिस्ट्री में लिखा है कि अगर चौथी गढ़वाल जैसी बहादुर पलटन और होती तो अरुणाचल व भारत का नक्शा ही कुछ और होता।

आज भी तवांग सेक्टर में जो भी सैनिक, अर्धसैनिक जाते हैं वे अत्याधिक श्रद्धा के साथ जसवंतगढ़ (नूरानांग) में शीश झुकाते हैं। इस युद्ध के शामिल रहे कैप्टन जेके कांती (सेनि) ने युद्ध के कई किस्से साझा किए। समारोह में ब्रिगेडियर आईपी सिंह (सेनि), ब्रिगेडियर आरएस रावत (सेनि), ब्रिगेडियर जगमोहन सिंह (सेनि), कर्नल वीएस नेगी (सेनि), आनरेरी कैप्टन जयमल सिंह (सेनि), आनरेरी कैप्टन दलबीर सिंह (सेनि), आनरेरी कैप्टन नंदन सिंह रावत (सेनि), हवलदार वचन सिंह (सेनि) आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार