काशीपुर(आरएनएस)। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने चार लोगों (CM assistance checks) को सीएम विवेकाधीन कोष से 1.10 लाख रुपये के चैक सौंपे। विधायक चीमा ने बताया कि दो निराश्रित महिलाओं सिमरन सक्सेना व कमलेश को 25-25 हजार रुपये के चेक दिए।
कॉर्बेट में बाघ ने श्रमिक को मौत के घाट उतार
दो अनाथ बच्चों के पालन के लिए उनके नाना नन्दन सिंह को 50 हजार का चेक (CM assistance checks) दिया। एक व्यक्ति मोहन सिंह को बेटी की शादी के लिए दस हजार की राशि का चेक सौंपा। विधायक ने बताया कि जरूरतमंदों को सीएम विवेकाधीन कोष से राहत राशि स्वीकृत कराने के प्रयास किए जाएंगे।