Home / state / uttarakhand / देश के 200 जनजातीय युवाओं से अमित शाह ने किया संवाद

देश के 200 जनजातीय युवाओं से अमित शाह ने किया संवाद

Union Home and Cooperation Minister Amit Shah

देहरादून: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भारत मंडपम (Cooperation Minister Amit Shah) में आयोजित ‘जनजातीय युवा एक्सचेंज कार्यक्रम’ के तहत 200 जनजातीय युवाओं से संवाद किया। संवाद के दौरान शाह ने स्पष्ट किया कि ‘देश के संविधान में सबके लिए समान अवसर उपलब्ध हैं और युवाओं को अपने जीवन के लक्ष्य को देश के विकास के साथ जोड़कर आगे बढ़ना चाहिए। वामपंथी उग्रवादी और उनकी विचारधारा देश के विकास और उज्जवल भविष्य के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा हैं।’

किशोर बालिकाओं को साइबर सुरक्षा और सशक्तिकरण की दी जानकारी

आज़ादी के बाद दशकों तक वामपंथी उग्रवाद देश के लिए (Cooperation Minister Amit Shah) नासूर बना रहा। किसी भी सरकार ने वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए कोई जन-कल्याण योजना नहीं चलाई। जनजातीय समुदाय के बच्चों का भविष्य बद से बदतर होता चला गया। लेकिन आज शाह की नीतियों के तहत वामपंथी उग्रवाद-प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल टॉवर, सड़क और अन्य ज़रूरी सुविधाएं पहुंचाने का काम तेजी से किया जा रहा है। देश की जनता ने देखा है कि सरकार के विरोध में हथियार उठाने और देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए वर्षों से वामपंथी उग्रवादियों ने जनजातीय युवाओं को उकसाने का काम किया है।

युवाओं के लिए यह समझना बेहद आवश्यक है कि वामपंथी उग्रवादी और उनकी विचारधारा देश के विकास और उज्जवल भविष्य के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा हैं। ऐसे में यह ज़रूरी है कि जनजातीय युवा वर्ग वामपंथी उग्रवाद की विचारधारा को खत्म करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

अंत्योदय की राजनीति करने वाले दिग्गज नेता शाह यह मानते हैं कि ‘जनजातीय युवाओं को पूरे देश में होने वाले विकास के विषय में जागरूक होने की नितांत आवश्यकता है। उनके लिए यह जानना ज़रूरी है कि किस तरह देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और जनजातियों के लिए हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं मौजूद हैं। किसी का जन्मस्थान नहीं, बल्कि जीवन में किए गए उसके कार्य महत्त्वपूर्ण होते हैं।’

साल 2014 के पहले तक उग्रवाद के कारण होने वाली घटनाएं चरम पर थी। ज़ाहिर है कि ऐसे में प्रभावित राज्यों में हिंसा भी अत्यधिक थी जिसका सीधा प्रभाव वहां मौजूद रोजगार के अवसरों पर पड़ा। 2015 में जारी वामपंथी उग्रवाद उन्मूलन अधिनियम का उद्देश्य ही जनजातीय बहुल इलाकों में आधारभूत ढांचे का निर्माण करना है। मोदी सरकार के आने के साथ ही आधारभूत ढाँचे के को सुदृढ़ किए जाने के प्रयास शुरू कर दिए गए।

मोदी जी की दूरदर्शिता और अमित शाह के कुशल प्रबंधन में 200 करोड़ रूपए की लागत से देश के स्वाधीनता संग्राम में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में देशभर में 10 जनजातीय संग्रहालय बनाने का निर्णय एक अभूतपूर्व फैसला है। अमृतकाल में मोदी जी के ऐतिहासिक फैसले की वजह से आज एक जनजातीय महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी देश की राष्ट्रपति हैं।

बीते 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कुशल मार्गदर्शन में जनजातीय समुदाय के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण, दूरसंचार, कौशल विकास, शिक्षा और रोजगार की दिशा में कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार