(mayor Rishikesh nagar Nigam)
ऋषिकेश- वार्ड संख्या 37 व 40 के लोगों ने महापौर अनिता ममगाई(mayor Rishikesh nagar Nigam) से नाली व सड़क निर्माण की मांग की। इस दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा पथ प्रकाश एवं सफाई व्यवस्था में सुधार पर मेयर का आभार भी जताया गया। बुधवार की दोपहर पार्षद विजेंद्र मोघा के नेतृत्व में वार्ड संख्या 37 व चालीस के लोगों ने निगम कार्यालय में महापौर से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया कि क्षेत्र में सड़क व नालियों की स्थिति खराब होने की वजह से बारिश होते ही मोहल्ले में बीच रास्ते पर गड्ढों में गंदगी और पूरे रास्ते में कीचड़ भरा भर जाता है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
उत्तराखंडः दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित…
मोहल्लेवासियों का कहना था कि सड़क और नाली की बदतर स्थिति होने से रास्ते में कीचड़ भरा रहता है, जिससे निकलने में परेशानी हो रही है। कीचड़ से मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं। nagar nigam rishikesh क्षेत्रवासियों की तमाम बातें गौर से सुनने के प्रश्चात महापौर ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सड़क एवं नाली निर्माण कराकर समस्या का समाधान करा दिया जायेगा। इस दौरान बरसात को देखते हुए महापौर(mayor Rishikesh nagar Nigam) ने निगम अधिकारियों को क्षेत्र में फोगिंग के भी निर्देश दिए।
महापौर से मिलने वालों में पुष्कर बंगवाल, मंडल उपाध्यक्ष अंकुर गुजराल एससी मोर्चा, मंडल महामंत्री आरती एससी मोर्चा, मुकेश जोशी, ललित मोहन बिजलवान, सुमन देवी, कविता राणा, माया, सुनीता कोठियाल, चंद्र देवी, सुनीता, माया देवी, रेखा देवी, रीना जोशी, बाला, सीमा वर्मा, सोहन, रामेश्वर , सोनू , सुमन बिजवान , श्रीमती कमला , सुरेश चंद्र, अश्वनी कटारिया आदि शामिल थे।