देहरादून। उत्तराखंड शासन ने बड़ी संख्या में चिकित्सकों के स्थाननांतरण (transfer of doctors)कर दिए हैं। शासन की ओर से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अंतर्गत PMHS एवं दन्त संवर्ग के चिकित्सकों का वार्षिक स्थानांतरण किया गया है। इसके साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि पर्वतीय क्षेत्रों के चिकित्सालयों से स्थानांतरित (transfer of doctors)विशेषज्ञ चिकित्सकों को संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों कि उपलब्धता पर ही कार्यमुक्त किया जाए।