Home / uttarakhand / खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद व राजकीय बाल संप्रेषण गृह का निरिक्षण

खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद व राजकीय बाल संप्रेषण गृह का निरिक्षण

rekha arya uttarakhand news- arnit times

हरिद्वार: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास,खेल एवं युवा कल्याण,खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों की मंत्री रेखा आर्या हरिद्वार जिले के रोशनाबाद पहुंची। खेल मंत्री ने रोशनाबाद(हरिद्वार) जाकर स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद(Roshnabad Sports Stadium), बालिका छात्रावास रोशनाबाद व वंदना कटारिया स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों जिसमें मल्टीपर्पज हॉल, हॉस्टल के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों से ली और समस्त निर्माण कार्यो को जल्द पूरे करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार भी लापरवाही ना बरती जाए इसके निर्देश भी दिए।अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वंदना कटारिया स्टेडियम में चल रहे छात्रावास का निर्माण कार्य इसी वर्ष माह अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

खेल मंत्री ने बालिका छात्रावास में जाकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा,बालिकाओं संग किया भोजन

वहीं अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मंत्री रेखा आर्या बालिका छात्रावास पहुंची जहां जाकर उन्होंने छात्रावास का निरीक्षण किया और छात्राओं के साथ संवाद स्थापित किया।साथ ही उनको छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने बालिका छात्रावास में छात्राओं के साथ भोजन किया व गुणवत्ता परखी। उन्होंने सभी खिलाड़ियो का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जीवन मे अपना एक लक्ष्य निर्धारित करे और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करें।

roshnabad sports stadium

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज हमारी लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नही है।आज लड़कियां हर एक क्षेत्र में लड़कों से आगे बढ़ते हुए बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं ,फिर चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो। उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है ,राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के लिए खेल विभाग के जरिए कई सारी सुविधाएं विकसित की हैं। कहा की हमारा प्रयास है कि हम अपने बच्चो में बचपन से ही खेल की नर्सरी तैयार करे जिसके लिए विभाग लगातार कार्य कर रहा है।इस दौरान खेल मंत्री ने खिलाड़ियो को खेल किट भी वितरित की।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने राजकीय बाल संप्रेषण गृह पहुंचकर बच्चों का जाना हालचाल

वही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या रोशनाबाद स्थित राजकीय बाल संप्रेषण गृह पहुंची जहां पर उन्होंने बच्चो को मिलने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बाल गृह में शौचालय,किचन, बच्चो के रहने के कक्षों सहित अन्य व्यवस्थाएं परखी। निरीक्षण में पाई गई कमियों को दूर करने के लिए मंत्री रेखा आर्या ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सभी बच्चों से कहा कि परिस्थितियां चाहे जैसी भी हो हमें हर हाल में मजबूत होना चाहिए और सदैव अपने आपको साबित करने का प्रयास करना चाहिए।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार ऐसे बच्चो के प्रति गंभीर है और हमारा प्रयास है कि हम ऐसे बच्चो को समाज की मुख्यधारा से जोड़े। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक खेल सुनील डोभाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट, जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल, जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार, राजकीय बाल गृह अधीक्षक विजय दीक्षित, हॉकी कोच शिखा बिष्ट, अनुराग राठी सहित विभागीय अधिकारीगण एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार