रुड़की/हरिद्वार। रुड़की के सोनाली पार्क में संपन्न दो दिवसीय तीसरी जूनियर तथा सीनियर बालक-बालिका रग्बी प्रतियोगिता(state level rugby competition) संपन्न हुई जो 29 अप्रैल से 30 अप्रैल तक हुई। इस प्रतियोगिता में नैनीताल का वर्चस्व रहा।
जूनियर बालक वर्ग में नैनीताल विजेता, हरिद्वार उपविजेता रही तथा देहरादून तीसरे स्थान पर रही।
बालिका जूनियर वर्ग में नैनीताल विजेता, देहरादून उपविजेता तथा हरिद्वार तीसरे स्थान पर रही।
यह भी पढ़े: स्कूली बच्चों के लिए ‘जनरेशन फॉर क्लाइमेट एक्शन (जेनकैन)’ पहल की शुरुआत
सीनियर बालिका में हरिद्वार प्रथम, चमोली दितीय तथा देहरादून तीसरे स्थान पर रही।
सीनियर बालक वर्ग में हरिद्वार प्रथम, देहरादून दितीय तथा तीसरा स्थान पर चमोली की टीम रही।
प्रतियोगिता का उद्घाटन भावना पांडे तथा रश्मि चौधरी ने किया। प्रतियोगिता का समापन रुड़की के मेयर गौरव गोयल, रुड़की ज्वाइन मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, भगवानपुर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा, नगर आयुक्त रुड़की विजय नाथ शुक्ला तथा पूर्व कैबिनेट राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी के द्वारा हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत जिला रग्बी अध्यक्ष सूर्यकांत सैनी, उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आयुष सैनी, रग्बी कोच यशवंत तथा आकाश ने माल्यार्पण कर किया।
इस state level rugby competition अवसर पर प्रदेश से आए खिलाड़ियों का मुख्य अतिथि ने आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में हरियाणा ताई, शीतल यामिनी कविता सोनाली प्रतीक्षा वासु अमन आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।