(Morari Bapu help martyr soldiers)
नई दिल्ली। गतरोज पुंछ सेक्टर में आतंकी हमले में गुरूवार को भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। मोरारीबापू(Morari Bapu help martyr soldiers) द्वारा इन सभी शहीद जवानों को 11 हजार रुपये के अनुसार कुल 55 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। दो दिन पहले महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार का कार्यक्रम था और उसमें जुटी भीड़ में लू लगने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। इन ग्यारह मृतकों के परिजनों को भी पूज्य बापू की ओर से सभी को 11 हजार मिलाकर कुल 1,21,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है।
वहीं कुछ दिन पहले बिहार के मोतिहारी के नजदीक जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत हो गई थी। शराब एक नशा है, जो सर्वथा अनुचित है। किन्तु मोरारीबापू ने इस घटना के मृतकों को परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिवारों को 11,000 मिलाकर सभी को कुल 2,42,000 रुपये की सहायता भेजी है। राजकोट के निकट तरधड़ी में हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। इन चारों मृतकों के परिजनों को 11 हजार मिलाकर कुल 44,000 रुपए की सहाय दी गई है। मोरारीबापू ने हनुमानजी के चरणों में सभी मृतकों के निर्वाण के लिए प्रार्थना की और उनके परिवारों के प्रति संदेवना व्यक्त की है।